निहायत ही ग़म-ओ-अफ़सोस के साथ तमाम बिरादराना हज़रात को यह इत्तला दी जाती है कि गांव मोहनपुर गाड़ा (चुनहेटी), ज़िला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली मरहूमा अनीसा बी अहलिया मरहूम जनाब नज़ीर अहमद साहब का आज दिन जुमा, 10 अक्टूबर 2025 की अल सुबह करीब 80 वर्ष की उम्र में क़ज़ा-ए-इलाही से इंतेकाल हो गया।
मरहूमा अपने पीछे पाँच बेटे — जनाब मुनीर अहमद साहब, मुनव्वर अहमद साहब, मतलूब अहमद साहब, गय्युर अहमद साहब, अय्यूब अहमद साहब — और दो बेटियाँ जिनमें शाहीन बी शामिल हैं, सहित पूरा कुनबा, खानदान और अजीजो-अक़ारिब को ग़मगीन छोड़कर इस फ़ानी दुनिया से हमेशा के लिए रुख़्सत कर गईं।
मरहूमा की मय्यत को आज बाद नमाज जुमा, तक़रीबन डेढ़ बजे, सुपुर्दे-ख़ाक किया जाएगा।
तमाम अहबाब, अज़ीज़ो-अक़ारिब और बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।
दुआ:
अल्लाह तआला मरहूमा को जन्नत-उल-फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए और अहल-ए-ख़ाना को सब्र-ए-जमील अता फरमाए।
आमीन सुम्मा आमीन।
राब्ता के लिए:
जनाब मुनीर अहमद साहब — 📞 9761562186
जनाब मतलूब अहमद साहब — 📞 9761480580
⚜️ एक ज़रूरी ऐलान ⚜️
“मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतेकाल की खबर भेजें तो इन अहम बातों का ख़ास ख्याल रखें ताकि खबर मुकम्मल और भरोसेमंद हो:
1️⃣ मरहूम/मरहूमा का पूरा नाम, वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ मुकम्मल पता — मूल और मौजूदा निवास।
3️⃣ दफीने का वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार अफ़राद के संपर्क नंबर।
5️⃣ मर्द मरहूम का फोटो (अगर मुनासिब हो)।
6️⃣ इंतकाल की वजह (यदि बताना उचित लगे)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम (भाई, बहन, औलाद वग़ैरह)।
इन तमाम जानकारियों से खबर सही, पूरी और समय पर बिरादरी तक पहुंच सकेगी।
📜 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित
“मुल्तानी समाज” — पैदायशी इंजीनियर, मुस्लिम, मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित
देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका।
🖋️ खास रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
#multanisamaj #janazakhabar #muslimcommunity #zameeralamreport
No comments:
Post a Comment