Saturday, August 7, 2021

नसीम अहमद कोच के नाम हजम ना करते हुए मोदी को ही बना डाला नीरज चोपड़ा का कोच


नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल : ट्विटर और भी कई सोशल साइट्स पर गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के कोच के नाम पर छिड़ी बहस। नसीम अहमद कोच के नाम हज़म ना करते हुए एक अखबार ने यूट्यूब को ही बना दिया नीरज चोपड़ा का कोच ! और भी कई यूज़रों ने मोदी को ही बना डाला नीरज चोपड़ा का कोच।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले नीरज चौपड़ा के कोच नसीम अहमद बोले- मैं खुशनसीब हूं कि मैं देश को नीरज जैसा एथलीट दे पाया


भारतीय जेवेलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो में बेस्ट थ्रो फेंककर फाइनल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल को हासिल किया है। नीरज ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा किया है। उन्होंने दूसरे प्रयास में ये उपलब्धि हासिल की।

आपको बता दे, नीरज क्वालिफिकेशन राउंड में भी टॉप रहे है। इससे पहले साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक के बाद यह भारत देश का पहला गोल्ड मेडल हासिल किया है। नीरज ने पहली कोशिश में 87.03 मीटर की दूरी को तय किया है। बता दे कि नीरज चोपड़ा ने पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में एथलीट्स कोच नसीम अहमद से छह साल तक कोचिंग भी ली है।

ऐसे में नीरज के कोच ट्रेनिग देने वाले बहुत ही ज्यादा खुश भी है। नीरज चोपडा के कोच नसीम अहमद ने बताया है कि इसी साल मार्च के महीने में नीरज चोपड़ा ने पटियाला में आयोजित सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया था। नसीम ने कहा है कि उन्होंने यहाँ एक कीर्तिमान को स्थापित भी कर दिया है।इसके अलावा भी नसीम अहमद ने बताया है कि नीरज चोपड़ा आज बड़े एथलीट है। लेकिन इसके बावजूद भी वो मेरे सामने कुर्सी पर नही बैठते है। वो ज्यादा बात भी नही करते है। जब भी कोई बड़ी प्रतियोगिता खेंलने के लिए जाते है तो आशीर्वाद जरूर लेते है।

नसीम बताते है कि मैं नीरज का हर मैच देखता हूँ। यह पल हजारो खिलाड़ियों को तराशने के बाद एक कोच को नसीब होता है। मैं बहुत ही ज्यादा खुश नसीब हूँ कि मैं देश को नीरज चोपड़ा जैसा एथलीट दे पाया हूँ।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450


Tuesday, August 3, 2021

🏆मुल्तानी समाज द्वारा दिये जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान गौरव-अवार्ड सभी राज्यों के 10 वीं, 12 वीं टॉपर छात्र-छात्राओं को इस बार भी दिये जाने का निर्णय 🏆


पूरे भारत मेें मुल्तानी लोहार बिरादरी के मेधावी टॉपर्स सर्वाधिक अंक जिले में हासिल करने वाले सभी छात्र छात्राओं आपको यह जानकर खुशी होगी कि पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम नई-दिल्ली द्वारा इस वर्ष भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल- सीबीएसई CBSE 2021 एवं  INDIAN SCHOOL CERTIFICATE EXAMINATIONS (ICSE)-2021 एवं  सभी STATE BOARD की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के मेधावी जिला टॉपर्स बच्चो को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

CBSE व ICSE एवं सभी STATE BOARD की 10 वीं और 12 वीं कक्षा में देश के हर जनपद  में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले जनपद टॉपर्स छात्र -छात्राओं को ट्रस्ट द्वारा गौरव अवार्ड प्रतिभा सम्मान पत्र" प्रदान कर  सम्मानित आपके घर सोसायटी टीम कार्यकर्ताओ द्वारा किया जाएगा।

आप सभी राज्यों के जनपद टॉपर्स विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आप स्वयं या आपके रिश्तेदार या परिचित बच्चों के नाम, माता पिता का नाम, अंक सूची, फ़ोटो, विद्यालय का नाम, कक्षा का नाम, शहर का नाम, व्हाट्सएप नंबर हमारे मोबाइल व्हटाउप न0 8010884848 पर जानकारी हेतू भेज  दे। 

नाम भेजने की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2021  है। 

नोट :- यह सम्मान देश के सभी जनपद के सभी बोर्ड से जिला टॉपर्स 10 वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं जो कि वर्ष 2021 में CBSE एवं ICSE, स्टेट बोर्ड  की परीक्षा में जनपद में सर्वाधिक अंक हासिल कर जिला टॉपर बन सफलता प्राप्त करके जनपद व कौम के गौरव बने।


निवेदक ---संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम मुल्तानी ,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राजस्थान/मध्यप्रदेश प्रभारी हाजी मोहम्मद इक़बाल काज़ी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तरप्रदेश प्रभारी मोहम्मद आलम, हाजी सग़ीर - दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, अलीहसन मुल्तानी -उत्तरप्रदेश अध्यक्ष, मोहम्मद इरफान- उत्तराखंड अध्यक्ष, मोहम्मद अंसार- पंजाब अध्यक्ष, महबूब खान-हरियाणा अध्यक्ष, मोहम्मद असलम-गुजरात अध्यक्ष, रफीक़ मुल्तानी राजस्थान अध्यक्ष, सत्तार बोस-मध्यप्रदेश अध्यक्ष, मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट नई-दिल्ली


         

( उपरोक्त योजना जनपद टॉपर्स सम्मान केवल बिरादरी के ही छात्र-छात्राओं के लिए ही  ) आपको बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है कि ट्रस्ट द्वारा पिछले साल भी सभी बिरादरियों से लगभग 1500 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया था। लेकिन इस बार ट्रस्ट ने सिर्फ अपनी ही कौम के बच्चों को ही यह सम्मान देने का निर्णय लिया है।

नोट :- मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी जिलों के चैयरमेन अपने अपने जिलों के ग्रुप में इस खबर को प्रमुखता से फॉरवर्ड करके ज्यादा से ज्यादा बच्चों का डाटा कलेक्ट करके मुख्यालय को भेजें याद रहे जिले के टॉपर बच्चों का एक भी नाम छूट ना पाये।

🏆🎗️

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

भगवा लव ट्रैप


1% मामलों को छोड़ दें तो 99% मामलों में दो साल के अंदर लड़की की ज़िंदगी ख़राब करके छोड़ दी जाती हैं उसकी वजह ये ही है की वो मुस्लिम लड़की से शादी अपनी नस्ल बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि मुसलमानों की नस्ल कम करने और मुस्लिम लड़कियों को कलंकित कर बर्बाद कर के छोड़ देने के लिए करते हैं

क्योंकि वह जानते हैं की इसके बाद ऐसी लड़की को कोई मुस्लिम लड़का कभी भी स्वीकार नहीं करेगा ।

99% लोगों का यह मानना है की लड़की अगर उन्हीं के समाज कि किसी


दूसरी जाति की भी हो तो उससे जो संतान पैदा होगी वो संस्कारी नहीं होगी फिर दूसरे धर्म की लडकी की तो बात ही छोड़ दो क्या गाय का मूत पीने वाला चाहेगा की उसकी संतान एक ऐसी औरत से पैदा हो जो गाय खाती हो नही हरगिज़ नहीं

असल मै सिर्फ़ लड़की की ज़िंदगी ख़राब करना है क्युकी जब कोई मुस्लिम लड़की किसी नॉन मुस्लिम से शादी करती है और दो साल बाद जब उसे ठुकरा दिया जाता है तब मुस्लिम समाज उस लड़की का पूरी तरह बायकॉट कर देता है यानी वापसी का दरवाजा बंद और अगर परिवार किसी तरह उस लड़की को मुहब्बत में अपना भी ले तो कोई मुस्लिम लड़का ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहता जो किसी गैर मुस्लिम के साथ भागी हो मतलब वो लड़की न घर की रहती है न घाट की और इनका असल मक़सद भी यही है इस तरह हज़ारों लड़कियां परिवार नहीं बसा पातीं और यही इनका मक़सद भी है मै ऐसी कई लड़कियों को निजी तौर पर देख चुकी हूं मुस्लिम लड़कियों के मामले में अक्सर पुलिस सुनवाई भी नहीं करती और फ़िर ख़ुद मुस्लिम समाज लडकी के साथ नही खड़ा होता अक्सर ग़रीब लड़कियां ही इनका शिकार होती हैं

अब आइए समझते हैं इन सबके जिम्मेदार कौन हैं इसके जिम्मेदार हैं हमारे मुआशरे के लोग 

हर मोहल्ले में दो-चार मुस्लिम लड़कियां कुंवारी बैठी है शादी की उम्र निकल रही है मां बाप के पास पैसा नहीं है घर के मर्द गैर जिम्मेदार हैं गुरबत है लेकिन इज्ज़त की वजह से किसी से बोल नहीं पाते हैं मुआशरे के लोग इस बात का इंतज़ार करते हैं की अगर कोई ग़लत कदम उठाएं तो हम उंगली उठाएं तलाक शुदा विधवा औरतों से कोई शादी नही करना चाहता 


इसका इलाज क्या है 


इसका इलाज है हर मोहल्ले में मस्जिद में कमेटी बनाई जाए एक ऐसी कमेटी जिसमें हर जुम्मे को सिर्फ इसीलिए चंदा किया जाए कि यह पैसे हमें लड़कियों के ऊपर लगाने हैं और फ़िर बिना शोर-शराबे के बिना उनकी पहचान बताएं उन लड़कियों की मदद की जाए जो ग़रीब है जो मदद की हक़दार है


दूसरा यह कि हर हफ्ते कम से कम 1 दिन सारे मोहल्ले की लड़कियों को इकट्ठा करके औरतों को इकट्ठा करके तालीम की जाए  इस्लाम की बुनियादी चीज़ों के बारे में बताया जाए


और तीसरा और सबसे अहम इस्लाम के खिलाफ जितनी भी मुसलमानों के ख़िलाफ़ जितनी भी साज़िशें चल रहे हैं सब के बारे में खुलकर बात की जाए शर्माने की ज़रूरत नहीं है हर बच्चे को जागरूक किया जाए कि आप के ख़िलाफ़ इस तरह की साज़िश  चल रहीं हैं


जितने लोग एफबी पर मेरी यह पोस्ट पड़ेंगे अगर वही लोग अपने अपने मोहल्ले में इस बात को लागू कर दें तो इंशाल्लाह धीरे-धीरे पूरे मुल्क में लागू हो जाएगा।

@Multani Samaj 

8010884848

7599250450

फिल्म एक्ट्रेस नीलोफर खालिद गैसावत ने चूमी ख्वाजा साहब की चौखट, ज़ियारत सैय्यद फखरे मोईन चिश्ती ने कराई...


 

अजमेर, 3अगस्त 2021, 


आज हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की दरगाह पर मुंबई की फिल्म एक्टर नीलोफर खालिद गैसावत ने हाज़री दी, 


दरगाह शरीफ में ज़ियारत गद्दीनशीन सैय्यद फखरे मोईन चिश्ती ने कराई 



इन्होंने हज़रत ख्वाजा साहब की मज़ार पर मखमल की चादर चढ़ा कर हाज़री दी व अपनी कामयाबी की दुआ माँगी व मन्नत का धागा बांधा,



Monday, August 2, 2021

आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी का गिरेगा मुख्य गेट


भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर एसडीम सदर की कोर्ट में दर्ज हुआ था वाद एसडीएम सदर पी पी तिवारी ने दिए थे गेट तोड़ने के आदेश। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया कि एसडीएम सदर की कोर्ट के आदेश के विरुद्ध आजम खान ने जिला जज रामपुर की कोर्ट में दाखिल की थी अपील।  2 वर्ष मुकदमा चलने के बाद आज जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट ने आजम खान की जौहर विश्वविद्यालय गेट संबंधित अपीलों को किया खारिज तत्कालीन एसडीएम पी पी तिवारी के गेट के गिराने संबंधित आदेश अब पूर्ववत  रहेंगे प्रशासन कोर्ट के फैसले का संज्ञान लेते हुए जल्द ही सरकारी भूमि पर बने गेट को तोड़ने की कार्यवाही करें।।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

भीलवाड़ा में मुलतानी आहिंगरान फाउंडेशन के चुनाव संपन्न हुए, सर्व सम्मति से चेयरमैन अब्दुल ग़फ़्फ़ार मक्कड़ चुने गए...... ......

भीलवाड़ा...3 अगस्त 2021 मुल्तानी आहिंगरान फाउंडेशन के चुनाव राजस्थान मुस्लिम युथ के चैयरमेन अब्दुल गफ्फार मुल्तानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुऐ 



 जिसमें सर्वसम्मति से अब्दुल गफ्फार मक्कड को मुल्तानी  आहिंगरान फाण्डेशन का अध्यक्ष चुना गया 



व कौम व देश हित में संगठन के काम में अपनी खिदमत अंजाम देते रहने की शपथ दिलाई


इस दौरान   हाजी मोहम्मद उस्ता, 

हबीबुर्रहमान मक्कड़, अब्दुल गफ्फार मोटियार, 

अशफाक भाटी, इरफान मक्कड़, 

मोहम्मद अल्ताफ, इरफान पँवार ,

आरिफ खेरादी ,वसीम खेरादी,

 हफीजुररहमान उस्ता, ओसिम खेरादी ,

रईस खेरादी ,असलम मक्कड़, 

अकरम पंवार, इकबाल हुसैन,

 हाजी हाफिज रिजवान 

आदि पदाधिकारी मौजूद रहे!