Monday, May 18, 2020

उदयपुर मुल्तानी समाज द्वारा 100 परिवारों तक पहुँचाया जा रहा इफ्तारी व दूध

उदयपुर ,कोविड-19 महामारी के संक्रमण से मुक़ाबला कर रहे देश में इस वक़्त इस्लाम की  शिक्षा, ज़रूरतमंद की मदद ही सबसे बड़ी इबादत ,को आगे बढ़ाते हुए मुल्तानी लोहार समाज की और से ज़रूरतमंदों को राशन सामग्री सहित अन्य ज़रूरी वस्तुएं पहुँचा  रहे हैं ,इसी जज़्बे को आगे बढ़ाते हुए माहे रमजान में समाज के युवा आयङ क्षेत्र के करीब एक सौ परिवारों तक इफ्तार सामग्री व दूध भी पहुंचा रहे हैं!
   समाज के युवा समाजसेवी मोहम्मद वसीम ने बताया की  युवाओं द्वारा इस सेवा की शुरुआत लॉक डाउन के पहले चरण से ही शुरू हो गई थी ! 300 घरों की आबादी वाले आयङ में रहने वाले  इन मुल्तानी समाज के युवाओं ने पहले समाज के लोगों से अपील कर धन राशि जुटाई  और  उसी एकत्रित राशि से  इन्होंने  इस काम की शुरुआत की इस काम की शुरुआत की पहले चरण में इन्होंने आयङ,गरीब नवाज कच्ची बस्ती, गांधीनगर,पहाड़ा,लाल मगरी कच्ची बस्ती,अलीपुरा,सवीना  आदि शहर के जिस क्षेत्र में भी जरूरतमंदों को जरूरत हुई चाहे वह किसी भी समाज या तबके  का हो समाज के युवाओं ने उन तक राशन सामग्री पहुंचाई जो अभी भी जारी है  जिसके लिए समाज के महबूब हसन व इलियास मक्कड़ को जिम्मेदारी सौंपी गई है! वही हमीद पटेल,मोहम्मद फारुख,शहजाद मुल्तानी,वसीम मुलतानी,अब्दुल रशीद,इरफान मुल्तानी, सहित युवाओं की टीम इबादत के महीने माहे रमजान में आयङ क्षेत्र में  करीब 100 पैकेट  इफ्तारी व 50 लीटर दूध प्रतिदिन घर-घर पहुंचाई जा रही है!  समाज के सदर इलियास मुल्तानी और सेक्रेटरी  इसहाक खेरादी ने इसी दौरान अपनी बेहतर सोच के साथ ही मोहल्ले में लोगों को रियायती दर पर राशन के लिए दुकान भी खुलवाएं ताकि मोहल्ले के लोग चाहे किसी भी समाज के हो वह बाहर जाने से बचें और संक्रमण का खतरा रियायती दर पर राशन के लिए दुकान भी खुलवाई ताकि मोहल्ले के लोग चाहे किसी भी समाज के हो वह बाहर जाने से बचें और संक्रमण का खतरा कम से कम रहे! उन्होंने इस  बात के लिए भी प्रेरित किया है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग को बेहद जरूरी समझे वा इसका पालन करें

No comments:

Post a Comment