Tuesday, May 19, 2020

फिरोजाबाद यूपी की नाबालिग लड़की से गैंगरेप की चर्चित घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार


अजमेर 20 मई 2020 फिरोजाबाद यूपी की नाबालिग लड़की से गैंगरेप की चर्चित घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
 पुलिस थाना दरगाह  पर परिवादीया  द्वारा एक लिखित रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि मैं फिरोजाबाद यूपी की रहने वाली हूं मैं दिसंबर 2019 में घर से अजमेर आई थी कि मुझे रेलवे स्टेशन से असगर नाम का युवक  अपने साथ बहला-फुसलाकर अंदर कोट स्थित किराए के मकान पर ले गया  जहां पर असगर, राहिल उर्फ कलेक्टर व हबीबुल तीनों ने डरा धमका कर कमरे में बंधक बनाकर रखा व दुष्कर्म किया जिससे मैं गर्भवती हो गई 
  नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर राष्ट्रदीप श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय श्री सुरेंद्र कुमार भाटी के निर्देशानुसार श्री रजत विश्नोई पुलिस अधीक्षक व्रत दरगाह शहर अजमेर के नेतृत्व में थाना अधिकारी थाना दरगाह  श्री हेमराज पुलिस निरीक्षक श्री महेंद्र सिंह  उप निरीक्षक  श्री सूरज करण आदि  पुलिस जवानों  की टीम गठित की गई  टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई  करते हुए , 1 श्री मोहम्मद  राहिल उर्फ कलेक्टर पुत्र श्री मोहम्मद खलील जाति शेख मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी गांव  मरबतपुर  चोहलर पुलिस थाना आजमनगर जिला कटिहार बिहार हाल अंदर कोट पुलिस थाना दरगाह अजमेर, 2  मोहम्मद  हबीबुल पुत्र श्री मोहम्मद जसीम जाति  शेख  मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी गांव  सिगोन पुलिस थाना आजमनगर जिला कटिहार बिहार हाल अंदर कोट पुलिस थाना दरगाह अजमेर को  गिरफ्तार किया गया.  प्रकरण  में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है एवं अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है !

No comments:

Post a Comment