मुख्यमंत्री को बम से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजने वाले कामरान अमीन की ट्रांजिट रिमांड मिली, एसटीएफ ला रही है लखनऊ।
मुंबई के जवेरी बाजार में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। स्वदेशी मिल कंपाउंड न्यू महाडा कालोनी, चूना भट्टी, मुंबई का रहने वाला 25 वर्षीय कामरान पांचवीं तक पढ़ा है। नशे का आदी कामरान 2017 से कोई काम नहीं कर रहा था।
No comments:
Post a Comment