मोहम्मद अदीब अली खान
*प्रयागराज:-इलाहाबाद जन कल्याण समिति (सामाजिक संगठन)लॉक डाउन का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की गई बैठक में यह निर्णय लिया गया की इलाहाबाद जनकल्याण समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य इस बार ईद नहीं मनाएंगे और ना ही कपड़ों की खरीदारी करेंगे कपड़ों की खरीदारी का सारा पैसा गरीब व बेसहारा मजदूर को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा या उनके खाते में डाला जाएगा चाहे वह किसी भी धर्म व जाति के हो इस निर्णय से सभी इलाहाबाद जन कल्याण समिति के पदाधिकारी वाह सदस्यों ने हामी भरी
इलाहाबाद जन कल्याण समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी #मोहम्मद अदीब अली खान# एवं अध्यक्ष #मोहम्मद हनज़ला उर्फ सद्दाम हुसैन# ने पदाधिकारियों को आदेश दिया की सभी लव डाउन का पालन करें और सफाई कर्मी, डॉक्टर और पुलिस का सम्मान करें लाफ डाउन का पालन करते हुए जनता की सेवा करें,
इस वीडियो कॉन्फ्रेंस की बैठक में *इस बैठक मैं मुख्य रूप से अध्यक्ष मोहम्मद हंजला उर्फ सद्दाम हुसैन ,प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद अदीब अली खान,इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (छात्र नेता)मोहम्मद आसिफ अली खान (औरंगज़ेब अली), मोहम्मद आरिफ ,आयेश खान,मजदा बेगम,मरियम खातून,गुलनाज ज़हर,सईद रिशु रिज़वी, मोहम्मद राशिद, प्रशांत मिश्रा, नाज़ खान,सानिया खान,परशुराम चौहान, फहद खान ,मनोज तिवारी , मोहम्मद यूनुस, शहनाज बानो, अमजद गाजी, अशरफ अली तथा अन्य लोग मौजूद रहे।*
*यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं इलाहाबाद जन कल्याण समिति प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी #मोहम्मद अदीब अली खान# ने प्रेस नोट प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिया है।*..........
*भवदीय*
*मोहम्मद अदीब अली खान*
*इलाहाबाद डिग्री कॉलेज**(छात्र नेता)*
*इलाहाबाद जन कल्याण समिति*
*प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी*
*9415369018*
*9455080908*
No comments:
Post a Comment