- अजमेर 22 मई 2020*कल से हाइवे पर दौड़ेंगी रोडवेज बसें, फिलहाल, अजमेर से संचालन नहीं होगा*55 मार्गों पर बसें चलाने काे मिली हरी झंडी, एक बस में 30 यात्री बैठेंगे
- अजमेर*. रोडवेज की बसें ठीक दाे माह बाद यानी 23 मई से फिर हाइवे पर दाैड़ेंगी। रोडवेज मुख्यालय जयपुर में देर शाम हुई बैठक के बाद बसाें काे चलाने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में 55 मार्गों का चयन किया गया है, जहां पर इन बसाें का संचालन किया जाएगा। इन मार्गों पर बसाें काे चलाने की हरी झंडी देने के साथ ही इनकी सूची भी जारी कर दी गई है। रोडवेज के जयपुर मुख्यालय स्थित सिंधी कैंप से बसाें का संचालन नहीं हाेगा। वहां केवल श्रमिकों काे लाने व रेलवे स्टेशन तक छाेड़ने के लिए ही बसाें काे चलाया जाएगा। शेष बसें ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित हाेंगी। ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। यह बुकिंग मोबाइल एप, ई मित्र पर जाकर की जा सकेगी। *रोडवेज के कंट्रोल रूम नंबर 9549456745 पर जानकारी ले सकेंगे*।
- इन मार्गों पर रोडवेज बसों का होगा संचालन*
- राेडवेज बसें जयपुर, धाैलपुर, दाैसा, भरतपुर, रुपवास, दाैसा, हिंडाैन, कराैली, शाहपुरा, अलवर, दुर्गापुरा से झालावाड़, सवाई माधाेपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चाैंमू, काेटपुतली, शाहजहांपुर, टाेंक, श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, नाेहर, हनुमानगढ़, घड़साना, पीलीबंगा, सूरतगढ़, अनूपगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, रावतसर और भादरा स्टैंड से बसाें का संचालन हाेगा।
- गाइड लाइन जारी
- एक बस में 30 से अधिक सवारियां नहीं बैठेंगी*। संचालन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही किया जाएगा। बिना मास्क पहने किसी काे भी बस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बस पूरी तरह से सेनीटाइज्ड हाेगी। हर बस केंद्रीय बस स्टैंड से ही संचालित हाेगी। रास्ते में किसी भी यात्री काे उतारा या चढ़ाया नहीं जाएगा।
- *रात में संचालन नहीं*
- नए आदेशों में साफ कहा गया है कि शाम सात बजे बाद किसी भी बस का संचालन नहीं किया जाएगा। रात काे बसाें काे केंद्रीय स्टैंड पर ही खड़ा किया जाएगा। वर्कशॉप के आसपास बसाें काे खड़ा नहीं करेंगे। बसाें के अलावा किसी अन्य वाहन काे अंदर नहीं आने दिया जाएगा। बस काे आने व जाते समय सेनीटाइज्ड किया जाएगा।
- आदेश मिलते ही यहां भी संचालन
- बसों के संचालन की सूची आई है, अभी सूची में अजमेर का नाम शामिल नहीं है। हालांकि हमने बसों के संचालन की पूरी तैयारी कर रखी है, आदेश मिलते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा। -अनिल पारीक, मुख्य प्रबंधक, सीबीएस डिपो, अजमेर
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Friday, May 22, 2020
*कल से हाइवे पर दौड़ेंगी रोडवेज बसें, फिलहाल, अजमेर से संचालन नहीं होगा**55 मार्गों पर बसें चलाने काे मिली हरी झंडी, एक बस में 30 यात्री बैठेंगे* रोडवेज के कंट्रोल रूम नंबर 9549456745 पर जानकारी ले सकेंगे**एक बस में 30 से अधिक सवारियां नहीं बैठेंगी**रात में संचालन नहीं*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment