Wednesday, May 20, 2020

महू (मध्य प्रदेश) कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही गोकुल गंज क्षेत्र में दबिश देकर गोडाउन से फल फ्रूट बिना अनुमति केअवैध रूप से बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पकड़ा ! केन्ट बोर्ड व अन्य विभाग ने किया नष्ट !!

महू (मध्य प्रदेश) आज महू कोतवाली पुलिस ने गोकुल गंज क्षेत्र में दबिश देकर गोडाउन से  फल फ्रूट  बिना अनुमति के अवैध रूप से बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पकड़ा 
लेकिन कैंट बोर्ड और अन्य विभाग के अधिकारियों ने केले व अन्य सामान को नष्ट कर पासीपुरा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में ले जाकर फेंक दिया इतना ही नहीं बुलडोजर फेर कर नष्ट भी कर दिया! फिलहाल अभी देश मैं , कोरोना महामारी, की वजह से भुखमरी जैसे हालात हैं,  कैंट बोर्ड व अन्य विभाग के अधिकारियों की इस कार्रवाई ने एक  प्रश्नचिन्ह लगा दिया है? क्या यह फल  उन गरीब मजदूरों के खाने योग्य नहीं हो सकते थे जो भूख से बेहाल  अपनी वतन वापसी के लिए पैदल ही प्रवास कर रहे हैं !

No comments:

Post a Comment