इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) और संघटक महाविद्यालयों में नए सत्र के लिए स्नातक, परास्नातक समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
यह निर्णय चार मई को कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर आरआर तिवारी की अध्यक्षता में हुई प्रवेश प्रकोष्ठ की बैठक में लिया गया। *अगस्त में प्रवेश इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इविवि की वेबसाइट *www.aupravesh2020.com* पर फॉर्म सबमिट करें। लॉकडाउन खत्म होने के 15 दिन बाद तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इससे किसी भी आवेदक को प्रवेश के लिए परेशानी नहीं होगी।
*खास बातें*
•अभी आखिरी तिथि तय नहीं
•मास्क पहनकर परीक्षा देनी होगी।
•11 संघटक महाविद्यालयों समेत इविवि में मिलेगा प्रवेश
•15 दिन बाद लॉकडाउन खत्म होने तक कर सकेंगे आवेदन
University Helpdesk No:
9455874516,
9453819385,
9453827201

No comments:
Post a Comment