Thursday, May 14, 2020

प्रयागराज प्रशासन के निर्देश का पालन करें आवाम :मोहम्मद अदीब अली खान

प्रयागराज:-एआईएमआईएम प्रयागराज महानगर मीडिया प्रभारी एवं ए डी सी (छात्र नेता)मोहम्मद अदीब अली खान 
 ने कहा है की महानगर के बाशिंदे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। घरों से न निकलें लॉकडाउन की सफलता ही कोरोना वायरस भागने का जरिया हे। उन्होंने कहा कि इस महामारी से किसी भी शख्स को घबराने की जरूरत नहीं है। सर्तकता व सावधानी बरतने की जरूरत हे।अनावश्यक गली व सड़कों पर भीड़ न लगाने व कानूनी कार्य में बाधा न डालने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की चेन तोड़ना है, जिसके लिए लोक डाउन का पालन जरूरी है। उन्होंने डॉक्टर व जिला पुलिस प्रशासन सफाई कर्मचारी के कार्य की सराहना की।.........

यह जानकारी AIMIM इलाहाबाद महानगर मीडिया प्रभारी एवं ए डी सी छात्र नेता मोहम्मद अदीब अली खान ने प्रेस नोट जारी किया है।



               *भवदीय।*......
*मोहम्मद अदीब अली खान।*
*इलाहाबाद महानगर मीडिया प्रभारी AIMIM पार्टी।*.......

No comments:

Post a Comment