यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Sunday, May 17, 2020
ज़र्दा तम्बाकू व धूम्रपान सामग्री पर प्रतिबन्ध होने के आदेश पर लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्य वाही के दौरान पुलिस थाना जवाजा द्वारा कार्यवाही कर ट्रक अशोक लीलेंड NL-01-AE-4528 पकड़ा गया जिसमे चावल के मुरमुरे के कट्टो के निचे दबा कर ले जाए जारहे मिराज जर्दा के 150कारटन बरामद कर मुल्ज़िम को गिरफ्तार कर ट्रक को ज़प्त
अजमेर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अजमेर श्री कुंवर राष्ट्र दीप के निर्देशन पर तम्बाकू उत्पाद के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी ,सीओ हीरालाल सैनी के नेतृत्व में जवाजा थाना प्रभारी कवरपाल सिंह की बड़ी कार्यवाही सुपरविज़न में वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन में प्रदेश सरकार द्वारा संपूर्ण राजस्थान में धारा 144 निषेद्याज्ञा लागु तथा -कोविड-19 जैसी महामारी के चलते ज़र्दा तम्बाकू व धूम्रपान सामग्री पर प्रतिबन्ध होने के आदेश पर लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्य वाही के दौरान पुलिस थाना जवाजा द्वारा कार्यवाही कर ट्रक अशोक लीलेंड NL-01-AE-4528 पकड़ा गया जिसमे चावल के मुरमुरे के कट्टो के निचे दबा कर ले जाए जारहे मिराज जर्दा के 150कारटन बरामद कर मुल्ज़िम को गिरफ्तार कर ट्रक को ज़प्त कर प्रकरन अंतर्गत धारा 188 269 ,270 भादसं ,51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 ,3 महामारी अधिनियम 1897,में दर्ज कर अनुसन्धान जारी ........................ मुल्तानी समाज न्यूज़ ,अजमेर रिपोर्टर अब्दुल क़ादिर मुल्तानी की रिपोर्ट .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment