Monday, May 25, 2020

1922 से पहले सऊदी अरब का नाम सऊदी अरब नहीं बल्कि हिजाज़े मुक़द्दस था खिलाफ़ते उस्मानिया दुनियां के 3 बर्रे आज़मो पे 623 साल 1299 से 1922 तक क़ायम रही

जब भी दुनियां में मुसलमानों पे ज़ुल्मो सितम होता तो तुर्की की हुकूमत इसका मुहं तोड़ जवाब देती अमरीका बरतानिया यूरोपियन नसरानी यहूदियों को अगर सबसे ज़्यादा खौफ था तो वो खिलाफ़ते उस्मानिया हुकुमत का था अमेरिका यूरोप जैसों को मालुम था के जब तक खिलाफ़ते उस्मानिया है हम मुसलमानो का कुछ नही बिगाड़ सकते अमरीका यूरोप ने खिलाफ़ते उस्मानिया को खत्म करने की साज़िश शुरू की 19वीं सदी में सल्तनते उस्मानिया और तुर्की के दरमियान बहुत सी जंगे भी हुईं 
चूंके मक्का और मदीना मुसलमानो के नज़दीक क़ाबिले अहतराम हैं इस लिए उसने सबसे पहले फितना वहीं से शुरू किया अमरीका यूरोप ने सबसे पहले 1 शख्स को खड़ा किया जो इसाई था ऐसी अरबी ज़बान बोलता था के किसी को उस पर शक तक नही आया उसने अरब के लोगों को खिलाफ़ते उस्मानिया के खिलाफ ये कह कर गुमाराह करने की नाकाम कोशिश की के तुम तो अरबी हो और ये तुर्की अजमी ( ग़ैर अरबी ) हैं हम अजमी की हुकूमत को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं पर लोगों ने उसकी 1 न मानी ये शख्स लॉरेंस ऑफ अरबिया के नाम से मशहूर हुआ आप लॉरेंस ऑफ अरबिया गूगल पे सर्च कर सकते हैं

 फिर अमरीका ने 1 शख्स को खड़ा किया जिसका इब्ने अब्दुल वहाब नज्दी था इब्ने अब्दुल वहाब नज्दी की मुलाकात अरब के 1 सौदागर से हुई जिसका नाम इब्ने सऊद था इसने इब्ने सऊद को अरब का हुक्मरान बनाने का लालच दिया फिर इब्ने सऊद ने मक्का मदीना और ताइफ में तुर्की के खिलाफ जंग शुरू कर दी मक्का मदीना शरीफ और ताइफ के लाखो मुस्लमान इब्ने सऊद की डाकू फौज के हांथो शहीद हुए जब तुर्की ने देखा इब्ने  सऊद हमे अरब से निकलने और खुद अरब पे हुकुमत करने के लिए मक्का मदीना और ताइफ के बेकुसूर मुसलमानों को क़त्ल कर रहा है तब तुर्की ने आलमी तौर पे ये एलान कर दिया हम इस पाक सर ज़मीन पे क़त्लो ग़ारत पसन्द नहीं करते इसी वजा से ख़िलाफ़ते उस्मानिया को खत्म कर दिया गया 

जिसकी वजा से 40 नए मुल्क वजूद में आए फिर अरब के मुसलमानो का ज़वाल शुरू हुआ हिजाज़े मुक़द्दस का नाम 1400 साल की तारीख में पहली बार बदला गया इब्ने सऊद ने हिजाज़े मुक़द्दस का नाम अपने नाम पे सऊदिया रख दिया 

और इस फितने का ज़िक्र हदीस में भी मिलता है इसी वजा से अल्लाहः के प्यारे पैगम्बर ने नज्द के लिए दुआ नहीं फरमाई थी इसी नज्द में इब्ने अब्दुल वहाब नज्दी पैदा हुआ जिससे अंग्रेज़ो ने 1 नए मज़हब की बुनियाद डलवाई और यही शहर मुस्लिमा कज़्ज़ाब की जाए पैदाइश भी है 
लेकिन दुनिया भर के मुसलमानों की आंखों में धूल झोंकने के लिए अंग्रेज़ो ने इसका नाम भी तब्दील कर के रियाद रख दिया जो आज कल सऊदिया का दारुल हुकुमत भी है जन्नतुल बकी और जन्नतुल मुअल्ला में सहाबा और अहले बैत अलैहिम रिदबान के मज़ारात पे बुलडोजर चलाया गया और इन तमाम की क़ब्रो की बेहुरमती कर के उन्हें मटिया मेट कर दिया गया बद किस्मती से कई मुस्लमान इन्ही क़ब्रो को सुन्नत के मुताबिक समझते हैं हालांके 1922 से पहले वो ऐसी न थीं 

हरम शरीफ के जिन दरवाज़ों के नाम साहाबा और अहले बैत के नाम पर थे उन्हें आले सऊद के नाम पर रखा गया अब ये सारी मालूमात इन्टरनेट के अलावा तमाम
 तारीख की किताबो में भी पड़ी जा सकती है 

अंग्रेज़ो ने अपनी इस साज़िश की कामयाबी पर 1962 में हॉलीवुड में Lawrence off Arabia के नाम फ़िल्म भी बनाई जो बहुत ज़्यादा बार देखी जा चुकी है 
यहूदो नसारा को अरब में आने की इजाज़त मिल गई जिस दिन इब्ने सऊद अरब का बादशाह बना उस दिन एक जश्न हुआ उस जश्न में अमरीका बरतानिया और दूसरे मुल्कों के प्राइम मिनिस्टर इब्ने सऊद को मुबारकबाद देने पहुँचे 
जिस अरब के नाम से यहूदो नसारा कांपते थे वो सऊदिया अमरीका के इशारे पे नाचने लगा और आज भी रिंदो के साथ नाच रहा है 

यहूदो नसारा की इस नापाक साज़िश का ज़िक्र करते हुए dr इक़बाल ने अपने कलाम में लिखा है 

वो फ़ाक़ा कश मौत से डरता नहीं ज़रा 
रूहे मुहम्मद ﷺ उसके सीने से निकाल दो 
फिकरे अरब को देकर फरंगी तख्य्युलात 
इस्लाम को हिजाज़ और यमन से निकाल दो 

अल्लाहः तआला मुसलमानो को ऐसे फ़ितनों से बचा कर फिर से खिलाफत दौलत की अता फरमाऐ और हमे माज़ी के तल्ख हक़ाइक को समझने की तौफीक़ बख्शे 

No comments:

Post a Comment