
*देर शाम दोनों अंजुमनों के साथ आयोजित हुई समन्वय बैठक।*दरगाह शरीफ के विकास कार्यो और आगामी दिवसों में मोर्हरम व दरगाह शरीफ को खोले जाने को लेकर देर शाम दरगाह शरीफ से जुड़ी दोनों अंजुमनों सैयदज़ादगान और शेखज़ादगान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ चर्चा की गई। चर्चा में तय पाया कि इस सम्बन्ध में शीध्र ही एक प्रारूप बना कर जिला प्रशासन से चर्चा की जाएगी, प्रारूप में कोविड -19 के नियमों की पालना की जाएगी। बैठक के समापन पर अंजुमन सैयदज़ादगान के सदर सैयद मोईन हुसैन सरकार ने मुल्क में अमन-चैन, खुशहाली और साथ ही कोरोना महामारी से पूरी दुनिया को निजात दिलाने की दुआ की।
No comments:
Post a Comment