Wednesday, August 26, 2020

ऑल इंडिया तन्ज़ीम उल्मा ए इस्लाम की तरफ से "एक शाम राहत इंदौरी के नाम"ताज़ियति नशिस्त मुनअक़िद हुई


शाहजहाँपुर (उ प्र)25/8/2020 को ऑल इंडिया तन्ज़ीम उल्मा ए इस्लाम की तरफ से "एक शाम राहत इंदौरी के नाम"ताज़ियति नशिस्त ख़ानक़ाहे पंजतनी हसनी चिश्ती में मुनअक़िद हुई


इस की सदारत प्रदेश अध्यक्ष मौलाना इंक़लाब हुसैन साहब (नूरी बाबा चिश्ती) ने की


इस मौके पर मेहमाने खुसूसी हज़रत अल्लामा क़ारी नासिर हुसैन साहब चतुर्वेदी दिल्ली, अल्लामा फरियाद हसन साहब लखीमपुर व मौलाना जाबिर हुसैन साहब नियाज़ी, क़ारी इस्लाम साहब बरकाती, क़ारी मोहम्मद आलम साहब नूरी, शाइरे इस्लाम क़ारी अली अहमद साहब , शाइरे इस्लाम क़ारी रिहान साहब व मक़ामी हज़रात शामिल हुए 






No comments:

Post a Comment