Monday, August 24, 2020

जिन बच्चों ने 8th या 10th के बाद पढ़ाई छोड़ दी है वो अपने लिए बेहतरीन कैरियर चुन सकते है

Department of Training &Technical Education, GNCT of Delhi

*www.tte.delhigovt.nic.in

*www.itidelhiadmissions.nic.

दिल्ली सरकार की तरफ से इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला ले सकते है। ये दाखिले 10 अगस्त 2020 से शुरू हुए है जो अब 13 सिंतबर 2020 तक जारी रहेंगे। ये एक से दो साल के कोर्स है। इनमे बहुत से ITI  सराय, निज़ामुद्दीन में ही होने है। बाकी दिल्ली के 19 ITIs में कहीं भी Admission ले सकते है। इन कोर्सेज में कंप्यूटर हार्डवेयर, प्रोगर्ममिंग,* *Draughtsman सिविल और मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, ऑटो पेंटिंग, रिपेयर, AC मैकेनिक, स्टेनोग्राफी, टर्नर, वेल्डर वगेरा वगेरा है।  इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि आप आसानी से सरकारी नौकरी हासिल कर सकते है। पुलिस, मिलिट्री, BSF, CRPF, RAF, MCD, DDA, DJB etc. सब विभागों में ITI किये हुए बच्चों को ही नौकरी दी जाती है। ये सरकारी नौकरी हासिल करने का आसान तरीका है वरना तेरे-मेरी दुकान पर बरसों सीखने के बाद रोड के किनारे ठिया लगा कर पुलिस और सरकारी इंस्पेक्टरों के रहम व करम पर ज़िंदगी गुज़ारनी पड़ती है। इसलिए इस मौके का फायदा उठाएं। कोई मदद चाहिए तो ज़रूर बताएं।*

*कोर्स की फीस भी न के बराबर होती है।  अल्पसंख्यक (मुस्लिम) लड़कियों के लिए ITI नंदनगरी में अलग से एडमिशन मिल सकता है। इसमें बहुत से दूसरे कोर्सेज भी है जो आप ऊपर लिखी वेब साइट पर जा कर देख सकते है।*


*दरख्वास्त सिर्फ इतनी है इस इनफार्मेशन को ये समझकर न छोड़ दें कि आपके सब बच्चे फ़ारिग़ हैं हमे तो ज़रूरत नही लेकिन आपके पड़ोस, मिलने जुलने वाले और छोटे-छोटे काम करते दुकानों, ढाबों में गरीब बच्चों को आप सही राह दिखा सकते हो। ये बहुत बड़ी खिदमत है। दरअसल हम यही नही कर पा रहे जिसका खामियाजा हम भुगत रहे है। एक बार कुछ अलग करके देखें   ज़रूर अपको आस पास बदलता दिखेगा। बस आसपास की फिक्र शुरू कर दें। इंशा अल्लाह सब ठीक हो जाएगा।*


 **एमसीआई इन सभी ऑनलाइन फॉर्म को भरने तथा आपको* *योग्यता अनुसार क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए इसके लिए भी एक सेशन करने जा रही है इन कोर्सेज की रजिस्ट्रेशन फी मात्र 200 रूपए हे*  *जो आप खुद दे सकते या अगर आप चाहे तो आप एमसीआई को दे कर किसी एक बच्चे को जिसको आप रोजाना इन कामों को करते* *हुए देखते हे जैसे एसी रिपेयरिंग , पानी की फिटिंग , वेल्डर इत्यादि आप इन बच्चो को रजिस्ट्रेशन फीस दे कर इसके लिए आवेदन दिलवा सकते हे आवेदन के बाद इन कोर्सेज की फीस भी बोहोत कम होती है ।आप भी इन बच्चो के मुस्तकबिल को रोशन बनाने में एक कदम आगे बड़ा सकते हे और एक कदम अपने मुल्क की तरक्की के लिए भी बड़ा सकते हे ।किसी की मदद करे और खुद भी अगर कर सकते हे तो इन कोर्सेज को* **ज़रूर करे वक़्त के साथ चले कोई भी काम करे* *लेकिन एक प्रोफेशनल तरीके से करे जिससे आपको ज्यादा फायदा और नया सीखने को मिले।* 


 *शुक्रिया* 

 *मुस्लिम काउंसिल ऑफ इंडिया***


No comments:

Post a Comment