यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Tuesday, August 18, 2020
पत्नी को निशाना बनाकर चलाई गोली सास को लगी, हालत गंभीर
जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिव नगर में आपसी विवाद को लेकर दामाद ने अपनी ही सास को गोली मारकर घायल कर दिया और मोके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। उसी विवाद के चलते आज दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई जिसके चलते युवक ने अपनी ही सास को गोली मार दी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां से उसे गंभीर हालत के चलते मेरठ रैफर कर दिया गया।सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र के गांव का एक परिवार मोहल्ला शिवनगर में रहता है। इसी परिवार की युवती की शादी उत्तराखण्ड के थाना झबरेड़ा क्षेत्र निवासी राहुल नाम के युवक से हुई थी। बताया जाता है कि शादी के वक्त तो आरोपी राहुल ने अपने पास 80 बीघा जमीन होना बताया था, लेकिन शादी के बाद उसकी कलई खुल गई। आरोपी है कि वो ना तो कुछ काम धंधा ही करता था और ना ही उसके पास जमीन-जायदाद थी, जिसकी वजह से घर में कलह रहने लगा। रोजाना के झगड़े से आजीज आकर पत्नी नेहा मुजफ्फरनगर के शिव नगर में अपने परिवार में आकर रहने लगी। पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा रखा है, मगर उसमें भी अभी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज आरोपी अपने साथियों के साथ आया और बीवी को निशाना बनाते हुए फायर झौंक दिया, जिसमें नेहा तो बाल-बाल बच गई, लेकिन गोली उसकी सास को जा लगी। गोली लगते ही वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि इस दौरान आरोपी की बाइक मौके पर ही छूट गई। सूचना पर पहुंच पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment