शामली के अनवर नर्सिंग होम के मालिक व मशहूर चिकित्सक खुर्शीद अनवर के छोटे भाई और हम सब के प्यारे मो0 क़वर सेफ़ी का आज तड़के पानीपत ( हरियाणा ) के अस्पताल में इंतक़ाल हो गया यह पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे थे। क़ुदरत ने इस नेकदिल , हरदिल अजीज मिलनसार रहमदिल इंसान को हम सब के साथ रहने का इतना कम समय दिया था अल्लाह इस नेक रूह को ज़न्नत-उल-फिरदौश में आला से आला मुक़ाम अता फ़रमाए और घर वालों, कुनबे, क़ाबिले सहित इनके साथियों को इस इंतहाई दुःख को सहन करने की ताकत व सब्र अता फरमाये ।
No comments:
Post a Comment