Tuesday, August 25, 2020

शहीदाने कर्बला हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में रक्तदान कैम्प का आयोजन,

 




दरगाह थाना में शहीदाने कर्बला इमाम हुसैन की याद में विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया 


अजमेर सूफ़ी संत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के पास पहली बार मोहर्रम के इस पाक महीने में हज़रत इमाम हुसैन की याद में 
स्वच्छता से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं इसी क्रम में आज 
दरगाह थाना में ब्लड केम्प के पोस्टर का विमोचन किया गया 
दरगाह थाना अधिकारी रमेन्द्र सिंह हाड़ा ने सभी से अपील की हैं आप लोग ज्यादा से ज़्यादा अपना ( खून ) रक्त दान करे ये रक्त किसी मजलूम ( जरूरत मंद ) के काम आएगा 
इस नेक काम मे आकर अपनी सेवाएं दे 
इस अवसर पर पुलिस थाना अधिकारी रमेंद्र सिंह हाड़ा , दरगाह के ख़ादिम मुनव्वर चिश्ती , सैयद नोमान , नूर मोहम्मद , पप्पू इलाहाबादी , हाशम अली पवाँर , अफाक़ हुसैन , 

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की बल्ड बैंक की टीम अपनी सेवाएं देंगी

इस कार्यक्रम के सयोंजक नज़ीर क़ादरी हैं 

गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी व दरगाह थाने के सयुक्त तत्वावधान से किया जा रहा हैं 

स्थान :; सुकून होटल दरगाह बाज़ार अजमेर 
दरगाह के मुख्य निज़ाम गेट के बिल्कुल पास 

दिनांक :: 28 / 08/ 2020 
दिन :: शुक्रवार ( जुम्मा ) 
मोहर्रम :: 8 तारीख चाँद की 
समय :: 2 pm से 5 pm तक 
समय का ध्यान रखे 

निवेदन कर्ता समस्त 
ग़रीब नवाज़ वेलफेयर सोसायटी अजमेर 
दरगाह थाना पुलिस 

दरगाह थाना अधिकारी 
रमेन्द्र सिंह हाड़ा 
9929595090 


रक्तदान के रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क करें 

1 रियाज अहमद मंसूरी 9587194490 
2 दिलीप सिंह राठौड़ 9829145161 
3 पप्पू क़ुरैशी 97845 22786
4 सबा खान 7976925365 
5 गुफरान सिद्दीकी 6378615499 
6 सरदार भजन सिंह 8764008711
7 नासीर अली 8619736454 
8 मोहम्मद शाकिर 9828499475 
9 ऋषि घारू 9772720008
10 अफाक़ हुसैन 9521079077

No comments:

Post a Comment