Friday, August 7, 2020

मुलतानी बिरादरी की सबसे बड़ी तंज़ीम ने बिरादरी के सर्वे और लड़के लड़कियों के रिश्तों को आसान करने के लिये मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की वेबसाइट लॉन्च की इससे क्या फ़ायदे होंगे अधिक जानकारी के लिये लिंक ओपन करें

 

मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था काफी समय से बिरादरी के राज्यवार सर्वो को लेकर लड़के लड़कियों के रिश्तों व समाज के उत्थान को लेकर कार्य कर रही है। संस्था ने इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट ( रजि0 ) की वेबसाइट लॉन्च की है। इस वेबसाइट पर आप देश के हर राज्यो के जिलेवार बिरादरी के परिवारों की सूची सहित हर जिले के बिरादरी भाइयों के मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी आदि आसानी से प्राप्त कर सकते हो। 

कोई भी सामाजिक मिशन अकेले पूरा नही किया जा सकता इस मिशन में भी कदम कदम पर हमे आप सबकी जरूरत पड़ेगी हमें पूर्ण आशा है कि आप हमें लड़खड़ाने नही देंगे और यदि लड़खड़ा भी गए तो हमें संभालने में पूरा सहयोग देंगे। बिरादरी के लिये मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0) की पूरी योजनाएं आप संस्था की वेबसाइट www.multanisamaj.com पर क्लिक करके आसानी से प्राप्त कर सकते है। कुछ प्रोजेक्ट इस खबर के साथ भी लिखे गए है।


🏆❣️ *Multani Samaj Awards 2021* ❣️🏆


🎓 *राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया मंच "multani samaj"* अब  प्रतिवर्ष  *देश और प्रदेश* की *विशिष्ठ प्रतिभाओं* को करेगा  *राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित* 🎓🎓🎓            

        

⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕

👉 *Poetry, Storytelling, Singing, Acting, Music, Comedy* etc

*शिक्षा, साहित्य, कला, नृत्य, संगीत, समाज सेवा, खेलकूद* व अन्य क्षेत्रों से जुडी *शख्सियते* आप अपना *नॉमिनेशन* करवाये आपकी *प्रोफाइल, फ़ोटो*, और  *उपलब्धियों* का चयन समिति के द्वारा चयन होने के पश्चात ही आपको सूचित किया जायेगा! 

⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕


👉 *नॉमिनेशन अंतिम दिनांक  30/08/2020* 

👉 *राशि मात्र Rs.300/-* (not refundable) 


⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕


👉 *प्रत्येक विषय मे पहले 3 स्थान* पर आने वाले विजेताओं को *सम्मान पत्र* दिया जाएगा तथा *उसका विवरण राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र* और *वेबसाइट या सोशल मीडिया मे प्रकाशित* भी की जाएगी


👉 प्रतियोगिता में *सर्वश्रेष्ठ 100 विजेताओं* को *सम्मान पत्र* देकर उन्हे सम्मानित किया जायेगा तथा *उनका विवरण सोशल मीडिया* मे भी दिया जाएगा


👉 *"मुलतानी समाज" Talent Event, Open Mic* की वीडियो और फोटो हमारी *Website, Facebook, Youtube* पर देखे ।


⭕ हम आपके लिए एक *सुनहरा Offer प्रस्ताव* लेकर हाज़िर हुए है


👉 *मुलतानी समाज (multani samaj)* ग्रुप एक कंपलीट *मीडिया हाउस* है जिसके अंतर्गत हम ऑनलाइन *न्यूज़ चैनल, समाचार पत्र* का प्रकाशन, *फिल्म प्रोडक्शन व राष्ट्रीय स्तर* पर *इवेंट* मैनेजमेंट का कार्य प्रारम्भ  *इस वर्ष* से कर रहे हैं


👉 *स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट इत्यादि मे बच्चों और युवाओं के टेलेंट* Dancing, Singing, Acting, Stand-up Comedy, Poetry etc Talent को उभारने के लिए वहा प्रोग्राम कराकर उनको *अपनी मीडिया* मे *मौका देकर* एक *प्लेटफॉर्म* देते है 


👉 हम अपने सदस्यों के *समाचार* अपने *राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र* मे *निशुल्क* प्रकाशित करते है


⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕

*पंजीकरण शुल्क कि राशि 👉 PayTM / फोन पे / UPI -  8010884848* करके उसका *स्क्रीनशॉट, अपना परिचय, और फ़ोटो* के साथ msctindia@gmail.com पर मेल करें या *8010884848* पर Whatsapp करें ।


⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕

*जानकारी भेजने के माध्यम:-*

1. व्हाट्सएप - 8010884848

2. ईमेल - msctindia@gmail.com


*पंजीकरण-शुल्क भेजने के माध्यम:-*

👉 पेटीएम / फोन पे / UPI - 8010884848


⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕

*Multani Samaj - (RNI)* भारत सरकार समाचारपत्रों के पंजीयक कार्यालय *द्वारा पंजीकृत* 

⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕


******************************

*Follow/Join Us*

******************************

👉 Whatsapp- *8010884848*

👉 *www.multanisamaj.com*

👉 *facebook:               https://www.facebook.com/groups/2014433652209763                     *

👉  *Youtube.com/channel/

*https://www.youtube.com/channel/UCEFK2Onf1LbDs_5ed4sk5Dg

No comments:

Post a Comment