
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Thursday, August 27, 2020
मरहूम शब्बीर साहब की अहलिया/ बीवी का इंतेकाल
बेइंतहा ग़म के साथ लिखना पड़ रहा है कि बीवी जौहरा उम्र लगभग 60 साल शौहर मरहूम शब्बीर अहमद निवासी मोहल्ला कलंदर शाह शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट शीशे वाली मस्जिद घोंडा , ( भजनपुरा ) दिल्ली-110053 का आज बा-तारीख 27 /08/2020 बरोज जुमेरात को इंतेकाल हो गया है। बीबी जौहरा काफी समय से दिल की बीमारी से ग्रस्त थी। इनके शौहर शब्बीर अहमद का भी इंतेकाल हो चुका है। इनका मायका शामली जिले के क़स्बा जलालाबाद में था। मरहूम अपने पीछे 3 बेटे ( औलाद के नाम जनाब वज़ीर साहब, अज़ीम साहब, वसीम साहब और 4 बेटियां शायदा, शाइना, रिहाना और शबाना सहित खानदान और रिश्तेदारों को बिलखता छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गयी है। मय्यत को बाद मग़रिब सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा । अल्लाह मगफिरत फरमाये और ज़न्नत-उल-फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाये ......
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment