Sunday, August 30, 2020

रविवार सुबह घरों में यौमे आशूरा की नमाज अदा की शाम को ताजियों पर जाकर मन्नत मांगी गई


 रविवार सुबह घरों में यौमे आशूरा की नमाज अदा की शाम को ताजियों पर जाकर मन्नत मांगी गई 


मुस्लिम द्वारा रविवार को योमें -ऐ

आशूरा और मातम का पूर्व मुहर्रम मनाया गया

कोरोना संक्रमण के कारण इस बार शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशासन ने ताजियों का सामूहिक चल समारोह निकालने की अनुमति नहीं दी

इसलिए सभी जगह ताजिये अपने स्थान पर रखे गए जहां पहुंचकर लोगों ने मन्नते उतारी ताजियों को मन्नत के सेहरे बांधे और दुआओं की रात में ताजिया कमेटी के सदस्य ताजीयो को वाहन में रखकर कर कर्बला ले गए 


मैदान ए कर्बला हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समाज द्वारा रविवार को मातमी पर्व मुहर्रम मनाया गया कोरोना के कारण इस बार ताजियों का 

 सामूहिक चल समारोह नहीं निकला कैंट  बघाना नीमच सिटी मैं ताजी अपने मुकाम ऊपर ही रखे रहे

No comments:

Post a Comment