Tuesday, August 4, 2020

अनस मुल्तानी का राजपत्रित अधिकारी के लिए चयन बिरादरी में खुशी की लहर मुलतानी समाज चैरिटेबल करेगी गौरव अवार्ड से सम्मानित

नजीबाबाद (एम एस न्यूज़)। स्थानीय आजाद नगर कॉलोनी निवासी सर्व यूपी बैंक बढ़िया मै कार्यरत शाहिद मुल्तानी के होनहार पुत्र अनस शाहिद मुल्तानी ने लोक सवा आयोग के माध्यम से उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता सिविल इंजीनियरिंग (ईपीसी विशिष्ठता के साथ) एक मात्र अनारक्षित पद पर चयनित होकर नगर का नाम रौशन किया है। उल्लेखनीय है कि अनस प्रारंभिक शिक्षा से ही पढ़ने में बहुत अग्रणी रहा है नगर के पब्लिक मांटेसरी स्कूल से प्राइमरी एवं मूर्ति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज नजीबाबाद में भी इंटर का टॉपर विद्यार्थी रहा है। जिसके बाद अनस शाहिद ने आर आई एम टी यूनिवर्सिटी पंजाब से बीटेक टॉप किया। बी आई टी झांसी से एम टेक करने वाले अनस शाहिद लोक सेवा  आयोग द्वारा प्रवक्ता सिविल इंजीियरिंग प्रदेश के एक मात्र पद पर चयनित हुए। अनस ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता - पिता व गुरुजनों को दिया। अनस की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अनस मुल्तानी नगर के वरिष्ठ पत्रकार इकबाल हिन्दुस्तानी व नौशाद मुल्तानी का चचेरा भाई है। मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था अनस शाहिद मुलतानी को गौरव अवार्ड से करेगी सम्मानित

No comments:

Post a Comment