Sunday, August 23, 2020

शिया धर्मगुरुओ की नाराज़गी के बाद सरकार ने उत्तर प्रदेश मे मुहर्रम की अज़ादारी पर स्थित को साफ किया

1. घरो मे ताज़िया/ज़री रखने पर कोई  प्रतिबंध नही है और ना ही घरो मे मातम मजलिस की कोई रोक टोक है|

2. इमामबाड़ों मे मजलिस कर सकते हैं मगर बिलकुल कम लोगों मे सोशल डिसटेंसिंग और मासक का इस्तेमाल करना होगा|

3. हिस्सा तबर्रूक केवल सूखा बटेगा

4. पानी केवल बोतल का होगा|

5. ताज़िया/ ज़री गली चौराहों चौकों पर नही रखे जा सकेगी|

6. कोई जुलूस या सामुहिक कार्यक्रम नहीं होंगे|

7. ताज़िया/ज़री के दफन की प्रक्रिया पर अभी शासन से बातचीत जारी है जल्द आप तक जानकारी दे दी जाएगी.. 

इस संबंध मे सभी ज़िलों के डीएम एस एस पी को आदेश भेजे जा चुके हैं 


अपने ज़िले के ज़िम्मेदार लोग आज ही इन अधिकारियों से मिल कर सभी बातों को सुनिश्चित कर लें


No comments:

Post a Comment