बेहद दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि ज़नाब मोहम्मद शहज़ाद वल्द जनाब अब्दुल हमीद ( काकड़ा ) मुजफ्फरनगर वालो का आज बा-तारीख़ 27/08/2020 बरोज जुमेरात सुबह 6 बजे इंतेकाल हो गया है। वो काफी समय से कैंसर जैसी ख़तरनाक बीमारी से जूझ रहे थे। जनाब शहज़ाद साहब ( उम्र लगभग 50 साल) गांव काकड़ा ( मुजफ्फरनगर ) से 2013 के दंगो में विस्थापित होकर ( निकट बाबैल चौक, मुर्गी फार्म, पानीपत जाकर वही बस गए थे। जनाब शहज़ाद साहब अपनी बीवी/अहलिया आमना मायका ( काकड़ा ) की औलाद शबनम ( बेटी ) मो0 नौशाद, मो0 खालिद ( बेटे) शबाना ( लड़की ) मो0 दिलशाद , मो0आमिल मो0 इमरान ( बेटे ) सहित अपने खानदान,रिश्तेदारों और चाहने वालो को बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिये इस दुनिया से अलविदा हो गए है। जोहर की नमाज़ के बाद किये जायगे सुपुर्द-ए-खाक
Inna lillahi wa- inna ileyihi rajioon
ReplyDeleteInna lillahi wa- inna ileyihi rajioon
ReplyDeleteइन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजीऊन
ReplyDeleteअल्लाह जन्नत में आला मकाम अता फरमाए।
इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजीऊन
ReplyDeleteअल्लाह जन्नत में आला मकाम अता फरमाए।