Wednesday, October 21, 2020

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय मुल्तानी जमीर आलम जी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया


आज दिनांक 21 अक्टूबर 2020 को मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड संस्था के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन वे तीन राज्यों के प्रभारी


 जनाब हाजी मोहम्मद इकबाल काजी मुल्तानी और मध्य प्रदेश स्टेट के चेयरमैन जनाब अब्दुल सत्तार उर्फ सत्तार बॉस एवं उज्जैन मध्य प्रदेश से प्रदेश

जनगणना अधिकारी मोहम्मद फारुख मुल्तानी संस्था के राष्ट्रीय चेयरमैन माननीय मुल्तानी जमीर आलम जी के निवास पर पहुंचे और तीनों प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात में बिरादरी को ट्रस्ट के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ जनगणना और बच्चों के रिश्ते के बारे में अवगत

कराया ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन ने बताया कि हम राजस्थान के भीलवाड़ा में मुल्तानी बिरादरी गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान के युवाओं को जागरूक करने और उनका उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से 12 नवंबर को मुल्तानी डे के खास मौक़े पर तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जा भीलवाड़ा ( राजस्थान ) में कर रहे थे परंतु कॉविड 19 महामारी के

चलते जिलाधिकारी भीलवाड़ा ने क्रिकेट टूर्नामेंट की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है वाइस चैयरमेन काजी जी ने बताया कि  ट्रस्ट 12 नवंबर मुल्तानी डे के खास मौके पर राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात में जिला स्तर पर मुल्तानी डे का केक काटकर खुशी मनाएगी साथ ही मुल्तानी डे पर सभी जगह वृक्षारोपण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया

जाएगा इस अवसर पर इन पदाधिकारियों ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ज़मीर आलम जी का पगड़ी पहनाकर व  उपहार  देकर सम्मानित करते हुए कहा कि पूरे देश के मुल्तानी लोहार बिरादरी को एक प्लेटफार्म जो आपने दिया वह काबिले तारीफ है आज तक भारत की

कैसे भी मुल्तानी लोहार बिरादरी की संस्था द्वारा पूरे भारत में इस तरह की कोई पहल नहीं की गई खासकर बिरादरी की जनगणना वह शादी लायक लड़के लड़कियों के रिश्तो को आसान बनाने बनाने का जो

महान कार्य मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जाना काबिले तारीफ है उन्होंने वायदा किया कि जल्द से जल्द मुल्तानी बिरादरी का

तीनों राज्यों गुजरात राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में जनगणना का कार्य पूरा करके रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी जाएगी सभी ने माननीय आलम जी उपरोक्त सभी राज्यों के दौरे पर आने की दावत भी दी जिसको चेयरमैन साहब ने स्वीकार कर अगले माह तीनों राज्यों का दौरा करने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment