Thursday, October 8, 2020

अब्दुल मजीद मुल्तानी बने मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) के जयपुर के जिला चेयरमैन


अब्दुल मजीद मुलतानी वल्द जनाब अब्दुल लतीफ़ साहब निवासी 09 , इमली वाला फाटक,टोंक रोड , नटराज नगर, गाँधी नगर, जयपुर राजस्थान आपको

समाज सेवा के क्षेत्र में आपकी सेवा कार्यों में आपका समर्पण वह कर्तव्यबोध वंदनीय है । विशेषत:  गरीब समाज की सेवा मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0)  के माध्यम से आपका जुड़ाव अनुकरणीय है उनकी दुआएं और आशीष के साथ साथ मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट


रजिस्टर्ड के चेयरमैन मुल्तानी ज़मीर आलम जी के निर्देशानुसार हाजी मोहम्मद इकबाल काजी जी राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन की अनुशंसा से मोहम्मद रफीक स्टेट चेयरमैन राजस्थान की संस्तुति पर आपको जिला

चेयरमैन उदयपुर मनोनीत किया जाता है आशा है कि आप मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 )  को मजबूती प्रदान करते हुए संस्था के चेयरमैन माननीय मुल्तानी जमीर आलम जी एवं संगठन की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे संस्था आपके उज्जवल व सुखद भविष्य की कामना करती है।

No comments:

Post a Comment