लुहार बढई बिरादरी की बेठक को सम्बोधित करते हुए हारुन अली मनव्वर ने कहा कि आज तक समाज के तीन लोगो को ही राजनेतिक दलो ने प्रतिनिधित्व दिया है।लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ चरण सिंह ने स्व:रशीद मुल्तानी को विधान परिषद् सद्स्य बनाया,कांग्रेस पार्टी ने स्व:ज्ञानी जेल सिंह को राष्ट्रपति बनाया और सपा ने रामआसरे विश्वकर्मा को प्रदेश मे केबिनेट मन्त्री बनाया।इसके अलावा किसी भी दल ने बिरादरी के व्यक्ति को राज्यसभा या लोकसभा मे नही भेजा है।जबकि बिरादरी की संख्या देश मे दस करोड के करीब है।
बेठक की अध्यक्षता करते हुए लुहार बढई विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंसार अहमद लुहारा ने कहा कि आगामी बिहार व उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो मे जो बिरादरी के पांच लोगो को विधानसभा टिकट देगा।बिरादरी उसी दल का समर्थन करेगी चाहे कोई भी दल हो।बेठक को सम्बोधित करते हुए मंच के संरक्षक बाबुराम शर्मा(फूल्संन वाले) ने कहा कि बिरादरी,हिन्दू मुस्लिम एकजुटता का परिचय देते हुए जिला पंचायत और चेयरमैन नगर पालिका का भी चुनाव लडेगी।
बेठक का संचालन प्रमोद विश्वकर्मा ने किया,बेथक को प्रेमशंकर(पूर्व चेयरमैन)इन्जीनियर उस्मान अहमद खतोली,अजित कुमार(जिलाध्यक्ष),आकाश विश्वकर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया।
No comments:
Post a Comment