
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Saturday, October 10, 2020
अजमेर इकरामुदीन मुलतानी जी को मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राजस्थान के प्रदेश सचिव मनोनीत हो ने पर ..
तारागढ स्थित सैयद मीरा हुसैन दरगाह के खादीम सैयद ऐजाज हुसैन ने मीरा साहब के दरबार में मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए दुआ कर करते हुए अमन शान्ति कि दुआ करी ओर साथ ही महामारी करोना से देश को मुक्त कराना ओर इकरामुदीन मुलतानी जी को मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश सचिव मनोनीत हो ने पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उजवल भविष्य कि दुआ कर ते हुए शुभकामना दी समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment