मुकरमी जनाब अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकतोहू
वाज़ेह हो कि हमारे भाई मोहतरम जनाब ग़ुलाम फ़ारूक़ साहब का बतारिख 29मोहरमुल्हराम 1422हिजरी मुताबिक़ 18सितम्बर 2020बरोज़ जुमा को क़ज़ाए इलाही से इंतेक़ाल हो गया है
अल्लाह तआला मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए व जुमला अफ़राद को सबरे जमील अता फरमाए (आमीन)
इसाले सवाब -सवा माह की फ़ातिहा
10रबीउलअव्वल 1422हिजरी मुताबिक़ 28अक्टूबर 2020बरोज़ बुध बाद नमाज़ असर रखी गई है ,
लिहाज़ा आप हज़रात से गुज़ारिश है कि फ़ातिहा में शिरकत फरमाकर मरहूम के लिए दुआए मग़फ़िरत करें ,
ग़ुलाम सिददीक ,ग़ुलाम जीलानी पुंवार !
ग़ुलाम फरीद,ग़ुलाम मुस्तफा,ग़ुलाम फ़याज़ुद्दीन,ग़ुलाम रियाजुद्दीन,ग़ुलाम ग़यासुद्दीन,मौहम्मद यासीन,मौहम्मद आरिफ,मुल्तानी लौहार व अहले अज़ीज़ो अक़रबा !
शम्सुल हक़ ,हाजी ग़ुलाम मुस्तफ़ा ग़ुलाम सरवर,साबिर हुसैन,मौहम्मद रफ़ीक !
बमुक़ाम = अठाना दरवाज़ा नज़्द जामा मस्जिद जावद ,जिला नीमच (एम पी)
8871961045
9981100588
No comments:
Post a Comment