आगामी नवरात्री और ईद मिलादुन्नबी को लेकर सौपा ज्ञापन मुस्लिम समाज ने दिखाई क़ौमी एकता
नीमच आगामी नवरात्री तथा ईद मालदुन्ननबी को लेकर मुस्लिम समाज ने कोमी एकता के साथ आज शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे आने वाले त्यौहार जशने ईद मिलादुन्नबी के जुलुस और गरबा आयोजन हेतु अनुमति के लिए ज्ञापन तहसीलदार पिकी साठे को सौप कर कलेक्टर से मांग की गई की गई की कोरोना का मापदंडो का पालन करते हुए
नवरात्री मे गरबा आयोजन और ईद मालदुन्ननबी के जलसो की अनुमति प्रदान करें ! बताया गया की कोरेना काल मै पुरे देश ने अपने सभी धार्मिक आयोजनों को त्याग कर शासन, प्रसाशन को पूर्णतः समर्थन करते आए है । वही अब प्रशासन को भी हमारी धार्मिक भावनाओ का ध्यान रखना चाहिए ।
जब बात आती हे देश मे राजनीती की तो सारे कायदे कानूनों को ताख मे रख सोशल डिस्टेंस तोड़ कर राजनैतिक प्रचार प्रसार हेतु बड़ी बड़ी सभाओ का आयोजन किया जाता हे ।
वहां कोरोना रोक थाम के नियमो की धचिया उड़ाई जाती हे और जब बात आती हे धार्मिक आयोजनों की तो उस पर अजीब मापदंड निर्धारित किये जाते है अतः प्रशाशन से निवेदन किया जाता हे की हिन्दू धर्म और मुस्लिम धर्म के लोगो को धार्मिक स्वतंत्रता के साथ धार्मिक आयोजन करने की अनुमति प्रदन करें
इस अवसर पर वसीम खान मनीष कदम , राजीव भास्कर खालिद हुसैन मोहसिन खान, इमरान खान, साजिद हुसैन,आसिफ खान, मोसिन कुरैशी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment