Monday, October 26, 2020

हाजी अब्दुल सत्तार मुलतानी को " मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था ने नीमच जिला चैयरमेन मनोनीत किया


बड़ी खुशी के साथ अवगत कराया जाता है तेजी से देश में लोहार,बढई बिरादरी के सम्मान में बढ़ते कदम , क्रांतिकारी ट्रस्ट व आई0एस0ओ0 प्रमाणित संख्या AN ISO 9001 2015 सर्टिफाइड संगठन मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट ( रजि0 )  के रास्ट्रीय  चैयरमेन मा0 मुलतानी ज़मीर आलम जी ने दिनांक 26/10/20 , को नीमच मध्य प्रदेश निवासी जनाब हाजी अब्दुल सत्तार मुलतानी वल्द जनाब मो0 इस्माइल

मुलतानी निवासी नीमच को तंजीम के  रास्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो0 इक़बाल काजी जी की अनुसंशा व प्रदेश अध्यक्ष ज़नाब अब्दुल सत्तार ( सत्तार बोस ) की प्रसंशा से जिला चैयरमेन मनोनीत किया है । ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 मुलतानी ज़मीर आलम जी ने नवनियुक्त जिला चैयरमेन को बधाई देते हुए कहा कि ट्रस्ट , जनाब हाजी अब्दुल सत्तार (जिला चैयरमेन) के पद रहते हुए समस्त नीमच जिले में मुलतानी लोहार

बिरादरी की तरक्की और आपसी भाईचारे के साथ साथ बिरादरी को डिजिटल कराने की चलाई जा रही मुहिम को निः स्वार्थ भावना से ऊंच नीच से  हटकर देश की अखंडता, और सामाजिक प्रभुता को कायम रखते हुए , सबका साथ, सबका विकास , सबको न्याय ,  को लेकर ट्रस्ट के मिशन को मजबूत करते हुए और आगे बढ़ाएंगे 

साथ ही मा0 मुलतानी ज़मीर आलम जी व  वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिला चैयरमैन के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।।

तंजीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिये आप तंजीम की वेबसाइट www.multanisamaj.com पर विजिट ज़रूर करें।  बिरादरी की खबरों के लिये आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट www. msctindia.com पर विजिट करें।

No comments:

Post a Comment