Thursday, October 8, 2020

मो0 रफ़ीक मुल्तानी बने मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) के अज़मेर के जिला चेयरमैन


मो0 रफ़ीक मुलतानी वल्द जनाब मो0 हुसैन मुलतानी साहब निवासी म0 न0 60 , अंजुमन गली, अज़मेर राजस्थान आपको

समाज सेवा के क्षेत्र में आपकी सेवा कार्यों में आपका समर्पण वह कर्तव्यबोध वंदनीय है । विशेषत:  गरीब समाज की सेवा मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0)  के माध्यम से आपका जुड़ाव अनुकरणीय है उनकी दुआएं और आशीष के साथ साथ मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट


रजिस्टर्ड के चेयरमैन मुल्तानी ज़मीर आलम जी के निर्देशानुसार हाजी मोहम्मद इकबाल काजी जी राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन की अनुशंसा से मोहम्मद रफीक स्टेट चेयरमैन राजस्थान की संस्तुति पर आपको जिला चेयरमैन अज़मेर मनोनीत किया जाता है आशा है कि आप मुल्तानी

समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 )  को मजबूती प्रदान करते हुए संस्था के चेयरमैन माननीय मुल्तानी जमीर आलम जी एवं संगठन की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे संस्था आपके उज्जवल व सुखद भविष्य की कामना करती है।

No comments:

Post a Comment