Saturday, October 10, 2020

हाजी आबिद हूसैन खैरादी का बतारीख 21मूर्हरम 1442 हिजरी मुताबिक 10/9/2020 बरोज जुमेरात को कजा ए इलाही से इन्तेकाल हो गया है । ईन्नाह लिल्लाह व इलही राजेउन

 फातिहा ख्वानी,🤲🤲🤲


सलाम वालेकुम बाद के अर्ज है कि महूरम मोहम्मद यूसुफ खैरादी के 

फरजन्द मन्जूर हूसैन के छोटे भाई,

हाजी आबिद हूसैन खैरादी का बतारीख 21मूर्हरम 1442 हिजरी मुताबिक  10/9/2020 बरोज जुमेरात को कजा ए इलाही से इन्तेकाल हो गया है । ईन्नाह लिल्लाह व इलही राजेउन,

अल्लाह तआला से दूआ है कि  मरहुम को नबी ए करीम  सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के  सदके बतुफैल जन्नतुल फिरदौस के बालाखानो में आला मकाम अता फरमाए। ओर हम सब को सब्र ए जमील अता फरमाए । आमीन

सवा माह कि फातिहा इन्शा अल्लाह ।

बतारीख 29 सफर 1442 हिजरी 

मुताबिक 17/10/2020 बरोज शनिवार बाद नमाजे असर रखी गई है ।  लिहाजा आप से गुजारिश है की मरहुम के लिए दुआ मगफिरत करे।

अलमुकलेफिन : मन्जुर हुसैन खैरादी,मोहम्मद साबिर खैरादी


मुकाम = गरीब नवाज कोलोनी   भवानी नगर भीलवाड़ा राजस्थान,मो: 9214559811,9887262966

No comments:

Post a Comment