Monday, October 26, 2020

किसानों की तरह ही मुलतानी लोहार बिरादरी को भी अन्नदाता का दर्ज़ा और क्रेडिट कार्ड, ,बैंकों से ब्याज़ मुक्त लोन व अन्य सुविधाएं मिले : मुलतानी ज़मीर आलम

 


यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं , मुगलों, बादशाहों को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर एक शहर से दूसरे शहर आने जाने के लिए आलीशान घोड़े बग्गीया जो आज की बीएमडब्ल्यू गाड़ियों को भी मात देती है ऐसी बग्गिया बना कर दी है।  इसके अलावा देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र तो बनाकर दिए ही खेतो की सिचाई करने के लिये हरट से लेकर न जाने कितने प्रकार के कृषि यंत्रों की

ईज़ाद की है। किसानों और लोहार, बढईयो का हमेशा चोली दामन का साथ रहा है। यदि राजा महाराजाओं और अन्नदाताओं यानी किसानों को यह बिरादरी अस्त्र शस्त्र और आधुनिक यंत्र की ईज़ाद करके देती रही है। इसलिये इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की भी अहम भूमिका रही है । जितना सम्मान और सुविधाएं अन्नदाताओं यानी

किसानों को दिया जाता है उतने ही सम्मान की हकदार  मुल्तानी लोहार बिरादरी भी है। लेकिन बड़े दुःख की बात है कि हर सरकार ने मुलतानी लोहार बिरादरी की हमेशा अनदेखी ही की है । जबकि किसानों को अन्नदाताओं का दर्जा दिया गया है। सरकारों को मुल्तानी लोहार बिरादरी का देशभक्त चेहरा दिखा कर अन्नदाताओं का दर्जा दिलाने और किसानों की तरह ही सभी सरकारी सुविधाएं दिलाकर मुलतानी लोहार बिरादरी को इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।

No comments:

Post a Comment