Tuesday, October 6, 2020

लखनऊ- चेहल्लुम से पहले पुलिस दिखी मुस्तैद, जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने किया फ्लैग मार्च


इमाम हुसैन की शहादत के गम में मनाए जाने वाले चेहल्लुम से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने लखनऊ पुलिस जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोरा सड़क पर उतरे। लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र में कई किलोमीटर लंबा पैदल फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया। जॉइंट सीपी के साथ कई थानों की फोर्स और अधिकारी भी फैलग मार्च में शामिल रहे

इमाम हुसैन की याद में हर साल राजधनी लखनऊ में चेहल्लुम का जुलूस बड़े पैमाने पर निकाला जाता है। इमाम हुसैन के साथ कर्बला के 72 शहीदों की याद में शिया समुदाय के हज़ारो लोग राजधानी लखनऊ की सड़कों पर जुलूस निकालकर मातम और अज़ादारी करते है। कोरोना के चलते इस बार सड़को पर जुलूस की जगह कर्बला तालकटोरा में ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मातम और सीनाज़नी करने पर बात चल रही है। वहीं चेहल्लुम को देखते हुए पुलिस प्रशासन  भी सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने सड़क पर उतरा। चेहलुम से पहले मंगलवार को राजधानी लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ सयुंक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोरा ने पैदल फ्लैग मार्च किया। नवीन अरोरा ने पुराने लखनऊ के घण्टाघर से फैलग मार्च शुरू कर कई संवेदनशील इलाकों से होते हुए अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर नवीन अरोरा के साथ डीसीपी पश्चिम, एडीसीपी, एसीपी चौक और बज़ारखाला भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment