मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट ( रजि0 ) पूरे भारत के मुलतानी बिरादरी के पैदायशी इंजीनियर लोहार, बढइयों की आबादी के आँकड़े इकठ्ठा करने की एक मुहिम चला रही है। जिसके लिये ट्रस्ट ने पूरे भारत के
मुलतानी बिरादरी से जनगणना अधिकारी के लिये आवेदन मांगे थे। जिसके लिये पश्चिम मध्य रेलवे से पेंशन भोगी सीनियर सिटीजन जनाब अहमद हुसैन मुलतानी ने दिलचस्पी दिखाते हुए चैयरमेन मुलतानी ज़मीर आलम से वार्ता करके कोटा ( राजस्थान ) से बिरादरी की जनसंख्या के आँकड़े इकट्ठा करने की ज़िम्मेदारी मांगी थी। वैसे तो बिरादरी के
उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब , हरियाणा, उत्तराखंड सहित सभी राज्यों से युवाओं ने जनगणना अधिकारी बनकर जनसंख्या के आँकड़े इकठ्ठा करने में दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन अपनी बिरादरी के लिये सबसे ज्यादा फिक्रमंद दिखे कोटा शहर ( राजस्थान ) के ज़नाब अहमद हुसैन साहब मुलतानी समाज इनके जज़्बे को सलाम करता है। हमारे युवाओं
को इन बुजुर्गों से ही सीख लेनी होगी ट्रस्ट के चैयरमेन मुलतानी ज़मीर आलम ने बताया कि हमारी बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़ों की जब भी बात होगी तो सबसे पहले ज़नाब अहमद हुसैन को सबसे पहले याद किया जाएगा और जनगणना के सभी कार्यो में इनकी ही सलाह और अनुभव लिये जायगे पूरे भारत में नियुक्त किये जा रहे जनगणना अधिकारी में सबसे पहला नाम ज़नाब अहमद हुसैन साहब का लिया जाता रहेगा।
No comments:
Post a Comment