
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Saturday, November 7, 2020
नमाज़ अदा करते हुए निकला दम
कहते है बड़ा ही खुशनसीब होता है वो जो अल्लाह के घर सजदे में दम तोड़ता है। जी हां हम बात कर रहे है। उत्तर-प्रदेश के जिला मेरठ के क़स्बा सरधना के मोहल्ला कमरानवाबान के रहने वाले मकसूद साहब ( छुर्र वालो का ) कल बा तारीख 07 नवंबर 2020 को मस्जिद में नमाज़ अदा करने पहुँचे मकसूद साहब नमाज़ अदा करते समय सजदे में ही रह गए मस्जिद में नमाज़ अदा कर रहे दूसरे नमाज़ियों ने जब इनकी कोई हरकत नही देखी तो उनको कुछ शक हुआ तो इनको हिलाया डुलाया गया फिर भी कोई हरकत महसूस न होने पर नमाजियों ने फौरन इनके बेटे को इत्तला दी । इनके बेटे आनन फानन में इनको डॉक्टर के पास ले गए जहां इनको मृत घोषित कर दिया गया। ज़नाब मकसूद साहब उम्र लगभग 70-75 साल, बहुत ही नेकदिल, मेहमान नवाज़ और नमाज़ी परहेजगार इंसान रहे। इनके इंतेक़ाल की खबर बिरादरी में आग की तरह फैल गयी जिनको भी खबर मिलती रही वही इनके घर की और दौड़ पड़ा इनसे मोहब्बत रखने वाले दूर दराज़ के शहरों में रहने वालों ने आखिरी बार देखने की इल्तज़ा इनके बेटों से की इसलिये कल इनका दफीना रोक दिया गया। आज बा तारीख 08 नवंबर 2020 सुबह इनके चाहने वालो के आने के बाद ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जनाब मकसूद साहब के दो बेटे ज़नाब ज़ाकिर साहब और ज़नाब जावेद साहब और 2 बेटियां बताई गई है। इनके बारे में किसी भी भाई को कोई भी जानकारी लेनी हो तो इनके अजीज दोस्तो में शामिल रहे ज़नाब अरशद मिर्जा के मोबाइल न0 8077498514 पर कॉल करके ले सकते है। मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर औहदेदार और मेंबर्स अल्लाह से दुआ करता है कि मरहूम की मग़फिरत फरमाये और ज़न्नत-उल-फिरदौश में आला मक़ाम अता फरमाये और इनके परिवार, खानदान और चाहने वालो को सब्र अता फरमाये आमीन ।।।।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment