Saturday, November 14, 2020

अजमेर ,ज़रूरी इत्तेला : दावत नामा ,चिठ्ठी सुनाई तारीख निकाह .....

 

अजमेर (राजस्थान )14/11/2020 

आज बरोज़ सनीचर को जनाब अब्दुल अली साहब पंवार की

 साहबज़ादी के तारीख निकाह की चिठ्ठी तमाम पंच व बिरादारन की मौजूदगी में सुनाई गई ,

जुमला मुस्लिम मुलतानी आहंगरान पंचायत समिति अजमेर शरीफ ,

मिज़ाज गिरामी अल्हम्दो लिल्लाह    बखैर व आफियत होंगे 

दिगर जरूरी तहरीर यह है कि आज बतारिख 14नवम्बर 2020

 बरोज़ सनीचर को यहाँ पर 'जनाब मरहूम हाफ़िज़ अब्दुल 

हफ़ीज़ साहब पंवार ,की पोती और 'जनाब अब्दुल अली साहब 

,की दुख्तर नूर चश्मी ख़ुशनुदा नूर सल्लमहा का अक़्दे मस्नून

 जनाब मरहूम हाजी मोहम्मद इस्माईल साहब क़ाज़ी (बाँक वाले

 )के पोते और जनाब हाजी अब्दुल वहाब साहब के फ़रज़न्द नूर

 चश्म अबदुत्तव्वाब सल्लमहू के हमराह बतारिख 11जमादिउल

 अव्वल 1442हिजरी मुताबिक़ 27दिसम्बर 2020 बरोज़ 

इतवार को निकाह बवक़्त बाद नमाज़ दरमियान असर मग़रिब का मुक़र्रर किया है ,

बराय करम आप सभी हज़रात से पुर खुलूस इल्तिमास है कि

 बमअ बारात के वकते मुक़र्ररा से क़ब्ल तशरीफ़ लाकर इस काम को अंजाम दें ,

वक़्त की पाबन्दी अज़ीम लोगों का शेवह है .लिहाज़ा निकाह के वक़्त का खास ख़याल रखें -

शुक्रिया !

No comments:

Post a Comment