⚘⚘ दावत नामा ⚘⚘
एहले मुल्तानी लोहार बिरादरान,
अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाही व बरकातुहु
⚘⚘बहुत ही खुशी के साथ यह तहरीर किया जाता है कि मेरे चाचा *_ मरहूम अब्दुल शकूर नाकेदार के फ़रजन्द मेरे छोटे भाई अब्दुल गफ़ूर के नूरेनज़र अली नूर और मरहूम अब्दुल रऊफ के नूरेनजर इमाम नूर और मेरे छोटे चाचा मरहूम हाजी मोहम्मद सुलेमान नाकेदार के फ़रजन्द मोहम्मद असलम के नूरेनज़र मोहम्मद शाहीद की सगाई, हामील भराई व तारीख का प्रोग्राम हस्बे ज़ेल होना तय पाया हे*
*मोहम्मद शाहिद (वल्द मोहम्मद असलम) की हामील भराई और तारीख जनाब मरहूम अब्दुल करीम साहब उर्फ कम्मू भाई बाग वालो के फ़रजन्द अहमदनूर साहब की साहबजादी से इंशाअल्लाह ब तारीख 10 /11 /2020 बरोज़ मंगल रात 9:30 बजे मुल्तानी कालोनी_*
*अली नूर (वल्द अब्दुल गफ़ूर) की हामील भराई व तारीख ज़नाब हाजी मोहम्मद साहब तक्लीगर के फ़रजन्द वाहीद नूर साहब की साहबजादी से इंशाअल्लाह ब तारीख 17 /11 /2020 बरोज़ मंगल रात 9:30 बजे दाउदी नगर खजराना मे रखी है _*
*इमाम नूर (वल्द मरहूम अब्दुल रऊफ ) की हामील भराई व तारीख जनाब हाजी अब्दुल गफूर तकलीकर के साहबजादे मोहम्मद हसन की साहबजादी से इंशाअल्लाह ब तारीख 20/11 /2020 बरोज़ जुम्मा रात 9:30 बजे दाउदी नगर खजराना मे रखी है*
*इन सभी कामों में मुल्तानी बिरादरान से गुजारिश है कि अपने हाथों इस से काम को अंजाम दें*
*_जिसमे निकाह की तारीख बिरादरी के पंचो की सहमति से तय की जाएगी।इंशाअल्लाह*
(मोहम्मद शाहीद के निकाह की तारीख 05 /12 /2020 बरोज सनिचर को रखने पर रजामंद है । इंशाअल्लाह)
(इमाम नूर के निकाह की तारीख 19/12/2020 बरोज सनिचर को रखने पर रजामंद है)
( अली नूर के निकाह की तारीख 01 /01 /2021 बरोज जुमा को रखने पर रजामंद है इंशाअल्लाह।
*आपके आमद के मुंतजीर*
*अब्दुल सत्तार नाकेदार (बोस)*
*9302113196*
*अब्दुल गफूर नाकेदार*
*9827296690*
*मोहम्मद असलम नाकेदार*
*9425077523*
🌹व एहले नाकेदार खानदान !🌹
No comments:
Post a Comment