अजमेर (राजस्थान )15/11/2020
आज रात 8pm को पन्निग्राम चौक में सभा सोडा की दुकान के पास सूफियान गली खादिम मोहल्ला अजमेर, में जिला अध्यक्ष द्वारा नई टीम का गठन किया गया
जिला अध्यक्ष मोहम्मद महेताब उर्फ विक्की भाई ने बताया कि
नई टीम का गठन किया है टीम द्वारा सामाजिक कार्य किये जाएंगे
जिसमें जल्द ही, ब्लड कैम्प , मेडिकल लगाने के लिए कोशिश की जाएगी
सभी नए पदाधिकारियों का हुज़ूर ग़रीब नवाज़ के खुद्दाम साहेबान द्वारा सम्मान किया गया और कामयाबी की दुआ की गई इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे
No comments:
Post a Comment