ईमानदारी आज भी जिंदा है शिक्षा विभाग के अधिकारीयो दुवारा रात के समय अपनी ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे थे महू रोड राजस्थानी ढाबे के पास उन्हें एक अज्ञात बेग मिला जिसमें कुछ गहने रुपए और जरूरी कागजात थे बेग के ऊपर लिखे टेलर के नंबर के माध्यम से उस बेग को अपने मालिक शोएब भाई मुल्तानी इंदौर के छोटे भाई जो नीमच में ही रहते है मोहम्मद वसीम मुलतानी को सोपा गया इस सरानीय कार्य मे शिक्षा विभाग के अधिकारी का सरानीयह योग दान रहा आज भी सरकारी अधिकारि ईमानदार होते है शिक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा जमुनिया कला शिक्षक ताराचंद मोगिया नीमच इंदिरानगर शिक्षक उदय लाल देवड़ा जमुनिया कला
No comments:
Post a Comment