Tuesday, November 17, 2020

वरिष्ठ पत्रकार ज़हीर आरजू के चेचेरे भाई का इंतेक़ाल

 


बहुत ही दुःखद सूचना आपको बहुत दुःख के साथ सूचना दी जाती है। मेरे मरहूम चाचा अकबर के बेटे ( पुत्र ) राशिद जो कि बागपत मे रहता है। कि आज अहले सुबह 3 बजे बागपत मे हार्ट हटेक होने से इंतकाल ( निधन ) हो गया है। मरहूम राशिद को उनके कांधला स्थित घर नई बस्ती बाई पास पर बागपत से ले आये है। मय्यत को बाद नमाज जुहर हमारे पैरतक कब्रिस्तान शामली रोड कांधला मे दफ़न किया जायेगा। मरहूम की नमाजे, ऐ, जनाजा भी वहीं आदा कराई जायेगी। अल्लाह तालाह मरहूम राशिद भाई को ज़न्नतुल फ़िरदौस मे आला से आला म़ुकाम अता फ़रमाए।आमिन सुम्मा आमिन

 अल्लाह तालाह मरहूम के सभी घर ,परिवार , वालो

 रिस्तेदारो, यार, दोस्तों  को सब्र ऐ कामिल अत़ा फरमाए आमिन सुम्मा आमिन।

   🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 ज़हीर आरज़ू ( वरिष्ठ पत्रकार ) 

कांधला(  शामली ) उ0प्र0

9️⃣9️⃣2️⃣7️⃣0️⃣4️⃣7️⃣3️⃣7️⃣4️⃣

9️⃣0️⃣8️⃣4️⃣6️⃣0️⃣5️⃣7️⃣2️⃣5️⃣

No comments:

Post a Comment