Thursday, November 26, 2020

मुलतानी बिरादरी के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से कोहराम मचा

 


अंगीठी की गैस ने ली पिता और तीन पुत्रों की जान जम्मू कश्मीर के कारगिल के काउंसिल ऑफिस में रहने वाले जीवनगढ़ निवासी पिता व उनके तीन पुत्रों की दम घुटने से मौत हो गई बर्फबारी के चलते कारण रास्ते बंद होने से उनके शवों को मोर्चरी में रखा गया है रास्ता खुलने के बाद शवों को जीवनगढ़ उनके घर पर लाया जाएगा यह घटना सोमवार रात्रि घटी है बताया जा रहा है कि जीवनगढ़ निवासी अकील उम्र 42 पुत्र सफी अपने पुत्र मूवी 17 साल सुहेल 15 साल और समाज 13 साल

करीब 2 माह पूर्व कारगिल गए थे कारगिल के वह काउंसिल ऑफिस में कमरा लेकर मजदूरी का काम करते थे वह सभी कारपेंटर के काम से जुड़े थे सोमवार रात खाना खाने के बाद उन्होंने कमरे को बंद कर दिया और कमरे में अलाव को जला छोड़ दिया इसी दौरान कमरे में जहरीली गैस

बनने से पिता और पुत्रों का दम घुट गया मंगलवार दोपहर तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो लोग हरकत में आए पुलिस की मौजूदगी में कमरे को खोला गया कमरे में सभी चार लोग मृत पाए गए गांव के लोगों ने बताया कि उनकी जम्मू कश्मीर के डीसी बशीर अहमद से फोन पर


लगातार बात हो रही है सबको पंचनामा के बाद मोर्चरी में रखा गया है बर्फबारी के कारण रास्ते बंद होने से बुधवार को शव को वहां से नहीं भेजा जा सका है रास्ता खुलते ही सब को भेजे जाने की संभावना है।


No comments:

Post a Comment