Wednesday, November 4, 2020

साबिर पाक का 752 वाँ सालाना उर्स मुबारक कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार हुआ सकुशल संपन्न।


विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर सालाना उर्स में कोविड-19 के चलते हुए। झंडे शरीफ की पहली रस्म से लेकर मेहंदी डोरी  जिसके बाद साबिर पाक की रसम चालू हो जाती है पुरानी परंपराओं के साथ चारों घुनो और अन्य जगहों पर लंगर बांटा गया। इस बार छोटी रोशनी और बड़ी रोशनी पर भीड़ भाड़ दिखाई नहीं दी। कोविड-19 गंभीर महामारी के बीच घरों से लोग बाहर नहीं आ पाए जिसकी वजह से बाजार खाली पड़े रहे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जायरीन श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर दरबार में जियारत की। कोरोना महावारी जैसी बीमारी से देश गुजर रहा है इसकी हिफाजत के लिए देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई। कोविड-19 को देखते हुए इस बार स्पेशल पुलिस फोर्स व सीआईडी मेला प्रभारी से लेकर जिला प्रशासन ने निभाई जिम्मेदारी जगह जगह खड़े रहे पुलिस प्रशासन के जवान।

कोविड-19 गंभीर माहवारी के? बीच लोगों की आस्था का ख्याल रखते हुए  रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने साबिर पाक का 752  वाँ सालाना उर्स मुबारक  शकुशल संपन्न कराना बधाई का पात्र है ।

No comments:

Post a Comment