अजमेर 1नवम्बर 2020 जनाब अब्दुल समद साहब के यहाँ मुल्तानी पंच व तमाम बिरादरान की मौजूदगी में जनाब ज़ाकिर हुसैन साहब जाट वालों के यहाँ से भेजी गई शादी की तारीख की चिठ्ठी सुनाई गई !
मिनजानिब समस्त पंच मुलतानी लोहारान जाट (म.प्र )का समस्त पंच लोहारान अजमेर वालों को अस्स्सलामु अलैकुम अर्ज़ है ,
आज बतारिख 5-10-2020 बरोज़ पीर को जाट में यहाँ पर मोहम्मद इस्हाक़ साहब मरहूम जाट वालों की पोती और जनाब ज़ाकिर हुसैन साहब जाट वालों की लड़की फरजाना बी का निकाह जनाब अब्दुल हमीद साहब मरहूम के पोते
और जनाब अब्दुल समद साहब के फ़रज़न्द अब्दुल रशीद के हमराह बतारिख 9नवम्बर 2020 मुताबिक़ 22रबीउल अव्वल बरोज़ पीर बवक़्त असर मग़रिब को मुक़र्रर किया है ,
लिहाजा आप हजरात से गुजारिश है कि वक्त मुकर्ररा क़ब्ल बारात लेकर तशरीफ़ लावें ,
दिगर हमने शादी की तैयारी शुरू कर दी है आप भी शादी की तैयारी शुरू कर दें ,
फ़क़त वस्सलाम


No comments:
Post a Comment