हाईकोर्ट ने एसपी शामली को लड़कियोंं को पुलिस संरक्षण देने का दिया निर्देश,
कोर्ट ने कहा है कि उन्हें किसी द्वारा परेशान न किया जाये,
कोर्ट ने कहा सामाजिक नैतिकता कोर्ट के फैसलों को नहीं कर सकती प्रभावित,
दो लड़कियों के लिव -इन -रिलेशन का समाज में हो रहा है विरोध,
कोर्ट का दायित्व है कि वह संवैधानिक नैतिकता व लोगों के अधिकारों को संरक्षण प्रदान करें,
शामली के तैमूरशाह मोहल्ले की निवासी सुल्ताना मिर्जा व विवेक विहार की निवासी किरन रानी की याचिका निस्तारित,
दोनों बालिग महिलाएं नौकरी कर रही हैैं और लंबे समय से लिव-इन- रिलेशनशिप में रह रही है,
जिसका परिवार व समाज विरोध कर रहा है,
जस्टिस शशिकान्त गुप्ता और जस्टिस पंकज भाटिया की खंडपीठ ने दिया आदेश।
No comments:
Post a Comment