Tuesday, November 17, 2020

इंदौर ,मुल्तानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की एहम मीटिंग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब इक़बाल क़ाज़ी साहब की अध्यक्षता में हुई ,

 


आज तारीख 17 नवम्बर रात 10 बजे रॉयल मैरिज गार्डन में हाजी मोहम्मद हुसेन साहब तकलीगर की पोतियों की सगाई तारीख के प्रोग्राम के बाद ऐक मीटिंग का ऐतमाम किया गया जिसका आगाज हाफीज हाजी मोहम्मद दुर्रे मकनून साहब ने क़ुरान शरीफ की तिलावत करके किया ।

मुलतानी समाज चेरेटिबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब जमीर आलम साहब इस प्रोग्राम की अध्यक्षता करने वाले थे लेकिन की मसरूफियत की वजह से वो इस प्रोग्राम में शिरकत नही कर पाये 

उनकी जगह रास्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाजी मोहम्मद इकबाल काजी की अध्यक्षता में ये प्रोग्राम सुरु हुआ ।

जिसका संचालन अब्दुल गफ्फार साहब ठेकेदार ने किया ।

जिसे कॉम का दर्द था वो बुजुर्ग हजरात स्टेज की रौनक बनेरहे 

1, हाजी अब्दुल सलाम साहब बाग वाले

2हाजी मोहम्मद दाऊद साहब हाजी बा वाले

3हाजी अब्दुल जब्बार साहब बाग वाले

4हाजी मोहम्मद हुसेन साहब तकलीगर

5हाजी अ. गफूर साहब तकलीगर

6 हाजी मो.हुसेन साहब होटल वाले रास्ट्रीय सचिव

7 हाजी अब्दुल गफूर साहब होटल वाले

8 हाजी अब्दुल हक साहब तकलीगर

9 हाजी गुलाम नबी हाजी बा वाले

10 हाजी अब्दुल रहीम सा.तकलीगर

11मोहम्मद यूनुस काजी साहब प्रदेश उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश

12 हाजी उस्मान गनी साहब तकलीगर

जनाब हाजी मोहम्मद दाऊद साहब ने रास्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल काजी की गुलपोसी व दस्तार बन्दी कर दिली दुआओ से नवाजा

इसी बीच मध्य्प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जनाब अब्दुल सत्तार बोस नाकेदार ने अपनी स्पिच में कहा है मुलतानी समाज चेरेटिबल ट्रस्ट के रास्ट्रीय अध्यक्ष जनाब जमीर आलम साहब मुलतानी लोहार है हम इनसे मिलकर आये है आप लोगो से अपील है कि इस तंजीम से ज्यादा से ज्यादा जुड़े ओर जोड़े 


रास्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल काजी ने अपनी स्पिच बताया की आने वाला वक्त सन्गठन में रहने का ही होगा ।

और इल्म तालीम पर जोर दिया जायेगा ।जो बच्चे पढ़ना चाहते है उनकी माली हालत अच्छी नही होने से पढ़ नही पाते है उनकी स्कूल में नियमानुसार फीस माफ करवाई जाकर उसे राहत दी जाएगी ।

और आने वाले मुलतानी डे पर इंदौर में 12 लड़कियों की शादी करवाने का  इंदौर के कार्यकर्तओं द्वारा आगाज किया गया 

ओर मुलतानी डे के बारे में बताया कि इस दिन हमारी संस्था की स्थापना हुई थी इसलिए हमने मुलतानी डे मनाने के लिए इसी दिन को चुना ।

ओर अपील की हमे राजनीत स्तर पर भी आगे आना चाहिये


मुलतानी समाज चेरेटिबल ट्रस्ट के हमारे नए जुड़ने वाले साथी


1, अब्दुल जब्बार साहब होटल वाले 

2, हाजी अब्दुल समद साहब होटल वाले 

3, हाजी मुबारक साहब टाकी वाले

4, हाजी शाबिर हुसेन साहब टे नकर वाले 

5, हाजी अब्दुल सत्तार साहब मुलतानी।

गुजरात चेयर  मोहम्मद असलम साहब की भी गुलपोशी कर इसतकबाल किया गया ।

इसी कड़ी में मन्दसौर जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम रानी वाले कि भी गुलपोसी कर इस्तकबाल किया गया ।

इसके बाद सभी मोअज़जिज हजरात का शुक्रिया अदा कर प्रोग्राम का समापन अब्दुल गफ्फार साहब ठेकेदार ने किया 

जनाब इक़बाल क़ाज़ी साहब ने बिरादरी के नव जवानों को आने वाले वक़्त से होशयार करते हुए एक शेर लिखा है 

# जुगनूओ तुम्हे नये चाँद उगाने होंगे।

 # इससे पहले की अंधेरो की हुकूमत हो जाये ।।

# इन अंधेरो का करो अभी से इलाज।

# वरना आने वाली नस्लें उजाले को तरस जाऐंगी।।

No comments:

Post a Comment