अजमेर (राजस्थान )12नवम्बर 2020 को मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट ज़िला अजमेर टीम की तरफ से 12 नवम्बर को मुलतानी डे के रूप में मनाया गया ,
जिस में मुख्य अतिथि 'दि मुस्लिम मुलतानी आहंग्रान पंचायत समिति (रजि )अजमेर 'के अध्यक्ष जनाब शरफुद्दीन साहब रहे ,
जिन्होंने केक काट कर मुलतानी जन्म दिन मनाया गया व मास्क दरगाह हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आये ज़ायरीनों को मास्क वितरण कर इस महामारी की रोकथाम की अपील की गई ,
इस मौके पर निजामुद्दीन साहब ,
शहाबुद्दीन साहब ,मोहम्मद रफ़ीक साहब ,
शाकिर हुसैन साहब ,मोहम्मद इम्तियाज़ साहब ,
मोहम्मद मुज़म्मिल साहब ,नूर हसन साहब
अब्दुल मतीन साहब ,मोहम्मद मुदस्सिर साहब ,मोहम्मद हसन साहब ,नूरुद्दीन साहब
व तमाम मुलतानी लौहार बिरादरान मौजूद रहे !
No comments:
Post a Comment