अजमेर दिनांक 12 नवम्बर मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीर आलम मुलतानी जी को राष्ट्रीय भारत वर्ष में मुलतानी डे की वर्षगाठ मनाने पर सभी मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के गणमान्य भाई व मुलतानी समाज का निर्माण करने प्रगति के पथ पर अग्रसर लेजाने वाले महान् विकास पथ कि राह दिखाने पर भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसियन अजमेर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष लाल चंद हिनूनिया कि ओर से मुलतानी डे पर हार्दिक शुभकामनाएँ
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Friday, November 13, 2020
मुलतानी समाज का निर्माण करने प्रगति के पथ पर अग्रसर ले जाने व मुलतानी डे की खुशी में ....
अजमेर दिनांक 12 नवम्बर मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीर आलम मुलतानी जी को राष्ट्रीय भारत वर्ष में मुलतानी डे की वर्षगाठ मनाने पर सभी मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के गणमान्य भाई व मुलतानी समाज का निर्माण करने प्रगति के पथ पर अग्रसर लेजाने वाले महान् विकास पथ कि राह दिखाने पर भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसियन अजमेर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष लाल चंद हिनूनिया कि ओर से मुलतानी डे पर हार्दिक शुभकामनाएँ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment