Friday, November 13, 2020

मुलतानी समाज का निर्माण करने प्रगति के पथ पर अग्रसर ले जाने व मुलतानी डे की खुशी में ....


अजमेर दिनांक 12 नवम्बर मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमीर आलम मुलतानी जी को राष्ट्रीय भारत वर्ष  में मुलतानी डे की वर्षगाठ मनाने पर सभी मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के गणमान्य भाई व मुलतानी समाज का निर्माण करने प्रगति के पथ पर अग्रसर लेजाने वाले महान् विकास पथ कि राह दिखाने पर भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसियन अजमेर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष लाल चंद हिनूनिया कि ओर से मुलतानी डे पर हार्दिक शुभकामनाएँ

No comments:

Post a Comment