इंदौर (म .प्र )3 नवम्बर 2020 को जनाब अब्दुल समद साहब भट्टी की भतीजी व मोहम्मद शकील साहब भट्टी की दुख्तर की मुल्तानी पंच व बिरादरान की मौजूदगी में शादी की तारीख दी गई!
मिनजानिब समस्त पंच मुल्तानी लोहार इंदौर (एमपी)
बतारिख 3 नवम्बर 2020
समस्त पंच मुल्तानी लौहार उदयपुर (राजस्थान )को इंदौर के पंचों की तरफ से व मोहतरम जनाब अब्दुल मजीद साहब पंवार ,अब्दुल रहीम साहब पंवार ,अब्दुल हकीम साहब पंवार को मोहम्मद अय्यूब साहब ,मोहम्मद यूनुस साहब ,अब्दुल लतीफ़ साहब उदयपुर
अससालामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातोहू
बाद सलाम अर्ज है कि हमारे यहां इंदौर में आज तारीख 3 नवम्बर 2020 बरोज़ मंगल को दुल्हा दुल्हन के अन्निकाहो मिन सुन्नती की
*तारीख 13 रबीउससानी 1443 हिजरी मुताबिक़ 29नवम्बर 2020 बरोज़ इतवार* बवक़्त ज़ोहर बाद तै की गई है
मुक़ाम दाऊदी नगर खजराना -इंदौर
नूर चश्मी "आरेफा नूर"
बिन्ते जनाब मोहम्मद शकील साहब भट्टी -इंदौर
पोती जनाब बाबू अब्दुल करीम साहब भट्टी मरहुम ,
हमराह नूर चश्म "मोहम्मद शादाब"
इब्ने मोहम्मद शफ़ी साहब पंवार -उदयपुर
पोता मोहम्मद इस्हाक़ साहब पंवार मरहूम ,
लिहाज़ा आप सभी अज़ीज़ो अक़ारिब से मोअद्दबाना पुर खुलूस दरख्वास्त है कि मुक़र्ररा वक़्त से क़ब्ल बारात ले कर तशरीफ़ लाएँ और अपने मुबारक हाथों से निकाहे नूरानी के मुबारक काम को अंजाम दें ,
समस्त पंच मुल्तानी लौहार ,इंदौर
फ़क़त वस्सलाम
No comments:
Post a Comment